Last Updated:July 07, 2025, 16:04 ISTचीन की कंपनी Hisense भारत में अपने कारोबार को बढ़ाने की योजना बना रही है. कंपनी घरेलू उपकरणों और एयर कंडीशनर (AC) के क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती हैहाइलाइट्सHisense भारत में फैक्ट्री लगाने की योजना बना रही है.कंपनी इस महीने वॉशिंग मशीन लॉन्च करेगी.Panasonic के बाहर होने पर Hisense का भारत में विस्तार.नई दिल्ली. हाल ही में, भारत को कच्चे माल की आपूर्ति करने से इनकार करने और आईफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों को वापस बुलाने के बाद चीन अब अपनी कंपनी भारत में लाना चाहता है. चीन के कच्चे माल के आपूर्ति को रोकने के बाद उन भारतीय कंपनियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड रहा है, जो कच्चे माल के लिए चीन पर निर्भर हैं. खासतौर से इलेक्ट्रॉनिक चीजें और ईवी के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों को इससे काफी दिक्कतें आ रही हैं. ऐसे में चीन की कंपनी Hisense का भारत में अपनी फैक्टरी लगाने की कोशिश करना चीन की चालबाजी को दिखाता है. बता दें कि Hisense एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी है और होम अप्लायंस से लेकर मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक कार तक में हाथ आजमा चुकी है.
अब ये भारत में अपनी महत्वाकांक्षाओं को बढ़ा रही है. इस महीने कंपनी वॉशिंग मशीन लॉन्च करने के साथ-साथ अगले साल किचन अप्लायंसेस भी लॉन्च करेगी. कंपनी भारत में ही एयर कंडीशनर के स्थानीय निर्माण पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है. यानी इससे एक बात तो साफ है कि कंपनी भारत में अपनी फैक्टरी लगा रही है. चीनी कंपनी ऐसे समय में ये कदम उठा रही है जब जापानी प्रतिद्वंद्वी Panasonic भारत में रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन के कारोबार से बाहर हो रही है. दरअसल, भारत में पैनासोनिक को हिस्सेदारी हासिल करने में काफी संघर्ष करना पड रहा था.
कंपनी इस महीने वॉशिंग मशीन करेगी लॉन्च
Hisense India के सीईओ पंकज राणा ने कहा कि हम इस महीने के अंत तक अपनी वॉशिंग मशीन लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं. ये हमारे लिए एक नई श्रेणी में प्रवेश है. अब तक, हम केवल टीवी और एयर कंडीशनर बेच रहे थे. कंपनी दो टॉप-लोड वॉशिंग मशीन मॉडल से शुरुआत करेगी. अगले साल माइक्रोवेव सहित छोटे घरेलू किचन अप्लायंस लॉन्च करने की योजना है.
कंपनी, जो टीवी और एयर कंडीशनर की बिक्री के लिए अपने ऑफलाइन रिटेल चैनल का विस्तार कर रही है, वही नेटवर्क वॉशिंग मशीन और रसोई अप्लायंस के लिए भी उपयोग करेगी. किचन अप्लायंस अगले साल लॉन्च किए जाएंगे. Hisense रेफ्रिजरेटर के मार्केट का भी मूल्यांकन कर रहा है लेकिन अभी तक कोई योजना तय नहीं की है.
जहां Panasonic रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन सेगमेंट से बाहर हो रहा है, वहीं OnePlus, Realme और Intex सहित 10 से अधिक कंपनियां टीवी बाजार से बाहर हो चुकी हैं. जब पूछा गया कि क्या भारत में अन्य कंपनियों के बाहर होने के बावजूद पर्याप्त बाजार अवसर है, राणा ने कहा, “बाजार में हमेशा अवसर होता है क्योंकि अगर हम भारत को देखें, तो भारत की खपत बढ़ रही है और मध्यम आय वर्ग बढ़ रहा है. हम इसे बढ़ने का एक अवसर मानते हैं.”Location :New Delhi,Delhihomebusinessचालबाज चीन! भारतीय कंपनियों को नहीं दिया सामान और खुद लगाने आ रहा फैक्ट्री
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News