Last Updated:March 03, 2025, 20:44 ISTगीडा की बोर्ड बैठक में चकभोप में नई आवासीय योजना, धुरियापार औद्योगिक टाउनशिप का मास्टर प्लान, सीईटीपी के लिए डीपीआर निर्माण और लैंड बैंक का विस्तार मंजूर हुआ. अदाणी समूह को 65 एकड़ जमीन आवंटित की गई.X
गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण.हाइलाइट्सअदाणी समूह को 65 एकड़ भूमि आवंटित की गई.गीडा में 1000 एकड़ का लैंड बैंक मौजूद है.धुरियापार औद्योगिक टाउनशिप का मास्टर प्लान मंजूर.गोरखपुर: गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) की हाल ही में आयोजित बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण औद्योगिक और आवासीय परियोजनाओं को मंजूरी दी गई. इनमें चकभोप में नई आवासीय योजना, धुरियापार औद्योगिक टाउनशिप का मास्टर प्लान, सीईटीपी के लिए डीपीआर निर्माण और लैंड बैंक का विस्तार शामिल है.गीडा ने चकभोप क्षेत्र में 150 एकड़ भूमि पर एक नई आवासीय योजना विकसित करने का फैसला किया है. इस योजना के तहत लगभग 500 भूखंड उपलब्ध कराए जाएंगे. इसे कालेसर-जगदीशपुर फोरलेन बाईपास से सीधा कनेक्ट किया जाएगा. गीडा कमिश्नर ने जल्द ही टेंडर जारी कर निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं. गोरखपुर के दक्षिणांचल में स्थित धुरियापार औद्योगिक टाउनशिप के मास्टर प्लान को बोर्ड बैठक में मंजूरी दे दी गई है. गीडा कमिश्नर अनिल ढींगरा ने अधिकारियों को 45 दिनों के भीतर इसका विस्तृत लेआउट तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
अदाणी समूह को 65 एकड़ जमीन आवंटितधुरियापार औद्योगिक टाउनशिप में अदाणी समूह को 65 एकड़ भूमि आवंटित की गई है, जहां कंपनी सीमेंट फैक्ट्री स्थापित करेगी. इसके अलावा, दो अन्य कंपनियां भी सीमेंट उद्योग से जुड़ी परियोजनाओं के लिए बातचीत कर रही हैं. यहां 400 एकड़ से अधिक भूमि का अधिग्रहण पहले ही किया जा चुका है, जहां इलेक्ट्रॉनिक सिटी समेत अन्य औद्योगिक, आवासीय और व्यावसायिक परियोजनाएं विकसित की जाएंगी.
सीईटीपी के लिए डीपीआर निर्माण जल्द शुरूगीडा में स्थापित फैक्ट्रियों से निकलने वाले दूषित जल के शोधन के लिए कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (CETP) बनाने की योजना को भी स्वीकृति दी गई है. जल्द ही इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार की जाएगी, जिसका निर्माण कार्य अगले सप्ताह से शुरू होगा.
औद्योगिक विकास को मिलेगा बढ़ावाबैठक में गीडा के सीईओ ने बताया कि प्राधिकरण के पास वर्तमान में 1000 एकड़ का लैंड बैंक है. औद्योगिक इकाइयों की बढ़ती मांग को देखते हुए 600 एकड़ अतिरिक्त भूमि का अधिग्रहण किया गया है, जिसे जल्द ही औद्योगिक इकाइयों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.गीडा की इन योजनाओं से गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों में औद्योगिक और आवासीय विकास को नई गति मिलेगी, जिससे निवेशकों और स्थानीय निवासियों को सीधा लाभ होगा.
Location :Gorakhpur,Uttar PradeshFirst Published :March 03, 2025, 20:44 ISThomebusinessगोरखपुर में निवेश का नया दौर! गीडा ने औद्योगिक और आवासीय योजनाओं को दी हरी..
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News