आसानी से पैसा कमाने का बेस्ट तरीका, ये रंग-बिरंगा फूल बदल देगा आपकी किस्मत!

Must Read

लगातार एक ही प्रकार की खेती से अधिक मुनाफा प्राप्त करना आसान नहीं है. यही कारण है कि अब कई किसान फलों और फूलों की खेती में रुचि दिखा रहे हैं. सिर्फ किसान ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी अतिरिक्त आय की उम्मीद में फूलों और फलों की खेती शुरू कर रहे हैं. खासकर सर्दियों का समय फूलों की खेती के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है. घर को सजाने से लेकर पूजा-पाठ तक हर जगह फूलों की जरूरत होती है. इनमें रंग-बिरंगे जाबा फूल सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं.

जाबा फूल की उपयोगिता और खेती की सरलताजाबा फूल अपने खिलने के बाद एक से दो दिनों तक ताजा रहता है, जिससे यह पूजा के लिए सबसे उपयुक्त बनता है. इसके अलावा, घर के बगीचे को सुंदर बनाने में इसकी खास भूमिका होती है. जिले के एक फूल उत्पादक, दुलाल सरकार, ने इस फूल की खेती से अच्छी कमाई की है. उनका कहना है कि जाबा फूल का पौधा लगाना बेहद आसान है. इसे घर के गमलों में या जमीन में आसानी से उगाया जा सकता है. इन पौधों और फूलों को बेचकर अच्छी आय प्राप्त की जा सकती है.

सालभर रहती है जाबा फूल की मांगदुलाल सरकार के अनुसार, जाबा फूलों की मांग पूरे साल बनी रहती है. इन फूलों में बीमारियों का प्रकोप भी बहुत कम होता है. जाबा फूल की कई प्रजातियां उपलब्ध हैं, जिन्हें मिलाकर खेती करने से ज्यादा लाभ मिलता है. इन पौधों की कीमत भी अच्छी होती है. एक छोटे पौधे की कीमत 60 रुपये से लेकर 100 रुपये तक होती है, जिससे रोजाना अच्छी कमाई संभव है.

जाबा फूल की खेती में संभावित समस्याएं और समाधानजाबा फूल की खेती में दो मुख्य समस्याएं आती हैं – दही भृंग और मकड़ी का हमला. इन समस्याओं का समाधान सही दवाओं के प्रयोग से किया जा सकता है. इसके अलावा, गोबर की खाद और हड्डी का पाउडर मिट्टी में मिलाने से पौधे स्वस्थ रहते हैं और अधिक फूल देते हैं. रासायनिक खाद की जरूरत नहीं होती.

कम लागत में ज्यादा मुनाफे का जरियायदि आप कम लागत में अधिक मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो रंग-बिरंगे जाबा फूलों की खेती एक बेहतरीन विकल्प है. इसकी खेती से न केवल आय बढ़ाई जा सकती है, बल्कि घर और बगीचे की सुंदरता भी बढ़ाई जा सकती है.
Tags: Earn money, Earn money from home, Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 23:03 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -