नई दिल्ली. दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का इंतजार न सिर्फ देहरादून और सहारनपुर की ओर जाने वाले लोगों को है, बल्कि दिल्ली से यूपी बार्डर पर रोजाना सफर करने वाले हजारों वाहन चालक भी इसके शुरू होने की राह देख रहे हैं. इस एक्सप्रेसवे को लेकर लेटेस्ट अपडेट आ गया है, इसके कब शुरू होने की संभावना है और अभी क्या काम बचा है, जानें सबकुछ-
सड़क परिवहन मंत्रालय के अनुसार दिल्ली – देहरादून 212 किमी. ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर खेकड़ा, शामली, सहारनपुर होकर देहरादून तक किया जा रहा है. अक्षरधाम से ईपीई क्रॉसिंग (खेकड़ा) तक 31.6 किमी के शुरुआती हिस्से का काम पूरा हो चुका है. एनएचएआई ने काम पूरा होने के बाद ट्रायल शुरू कर दिया है और खोलने की तैयारी की जा रही है.
यूपी बार्डर पहुंचना होगा आसान
इस हाईवे के शुरू होने के बाद वाहन चालकों को दिल्ली से यूपी बार्डर तक पहुंचना आसान हो जाएगा. केवल 15 मिनट का समय लगेगा. वाहन चालक निजामुद्दीन से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से होते हुए अक्षरधाम तक आएंगे. इसके बाद दिल्ली देहरादून एक्सस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे से होते हुए बार्डर तक पहुंच सकेंगे.
एलेवेटेड 18 किमी. होगा
दिल्ली-देहरादून 212 किमी. लंबा एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे है. इसमें अक्षरधाम से लोनी बॉर्डर तक 18 किमी. लंबा एलेवेटेड रोड बना है. 13 किमी. जमीन पर है. 6-लेन के साथ 6-लेन सर्विस रोड भी तैयार की गयी है. अक्षरधाम से खेकड़ा तक के हिस्से एलेवेटेड है.
इस इलाके में रहने वालों को फायदा
इससे शुरू होने के बाद गीता कालोनी, वजीराबाद, सोनिया विहार, यमुना विहार, शास्त्री पार्क, मुस्तफाबाद, करावल नगर के अलावा गाजियाबाद के लोनी और शामली, बागपत की ओर जाने वाले को राहत मिलेगी. इन लोगों को अभी जाम में फंसते हुए पुश्ता रोड से या फिर सीलमपुर होते हुए जाना पड़ता है.
एनएचएआई ने दिया अपडेट
एनएचएआई दिल्ली रीजन के आरओ मो. सैफी ने बताया कि यूपी बॉर्डर तक एलेवेटेड रोड का निर्माण पूरा हो चुका है. इसका टेस्टिंग का काम पूरा हो चुका है और 15 दिन में इसकी रिपोर्ट आ जाएगी. इसके बाद शुरू करने की संभावना है. इस तरह जून अंत या जुलाई शुरू में एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे चालू हो सकता है.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News