Last Updated:May 02, 2025, 13:36 ISTBusiness Idea: महंगाई के दौर में पैकेजिंग मशीन से घर बैठे व्यापार शुरू कर सकते हैं. शगुन यादव ने बताया कि यह मशीन 1-5 किलो तक के पैकेट पैक करती है. कीमत 15-20 हजार रुपए है.X
पैकेजिंग मशीन हाइलाइट्सयह मशीन 1 से 5 किलो तक पैकेट पैक कर सकती है.घर पर लगाकर हजारों रुपए की कमाई कर सकते हैं.मशीन की कीमत 15-20 हजार रुपए है.सुल्तानपुर: महंगाई के इस दौर में लोग नौकरी से ज्यादा अपने रोजगार को और व्यापार को बढ़ाना चाहते हैं. ऐसे में जिन लोगों के पास कम पूंजी है और वह घर बैठे अपना व्यापार शुरू करना चाहते हैं उनके लिए आज हम बताने वाले हैं एक ऐसी छोटी सी मशीन के बारे में, जिसको अपने घर पर ही लगाकर वे महीने में हजारों रुपए की कमाई कर सकते हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं पैकेजिंग मशीन के बारे में, जो साइज में काफी छोटी होती है, लेकिन वह कई तरह के प्रोडक्ट्स की पैकिंग करने में सक्षम होती है तो आईए जानते हैं किस तरह से इस मशीन को खरीदा जा सकता है और यह मशीन किस तरह काम करती है.
करती है यह काम मशीन संचालिका शगुन यादव ने बातचीत के दौरान बताया कि यह मशीन पेन सेलर है या मशीन किसी भी उत्पाद को बनाने के बाद उसको पॉलिथीन में पैक करने का काम करती है इसमें उच्च तापमान का पैनल लगा होता है. जिससे होकर जो मशीन जाती है तो वह मशीन अपने आप पॉलिथीन में निर्मित उत्पाद को पैक कर देती है.
इतने किलो तक का पैक करती है मशीन
यह मशीन 1 किलो 2 किलो 3 किलो 4 किलो समेत अधिकतम 5 किलो तक के पैकेट को पैक कर सकती है. इसके साथ ही इस मशीन के प्रयोग से समय की भी बचत होती है और क्वालिटी में भी काफी सकारात्मक असर दिखता है.
कर सकते हैं अच्छी कमाई
अगर आप भी चाहते हैं कि घर पर रहकर अच्छी कमाई कर सकें, तो यह मशीन आपके लिए काफी फायदेमंद है. क्योंकि इस मशीन को लगाने में ज्यादा जगह की भी आवश्यकता नहीं है और बिजली की भी खपत ज्यादा नहीं है. ऐसे में यह मशीन आप अपने घर पर भी लगा सकते हैं और पैकेजिंग का आर्डर लेकर इस मशीन के माध्यम से पैकिंग कर सकते हैं. अगर इसके मूल्य की बात की जाए तो यह मशीन बाजार में उपलब्ध है और यह मात्र 15-20 हजार रुपए तक के दाम में मिल सकती है.
Location :Sultanpur,Uttar Pradeshhomebusinessकम बजट में करना चाहते हैं बिजनेस, तो ले आएं यह छोटी सी मशीन, बंपर होगी कमाई
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News