Dua Lipa Net Worth: पॉप सिंगर और ग्रैमी अवॉर्ड विनर दुआ लिपा ने हाल ही में मुंबई में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट किया है जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है. लेकिन, आज हम संगीत की दुनिया की ग्लोबल आइकन दुआ लिपा के कॉन्सर्ट की नहीं बल्कि उनकी लाइफ स्टाइल और नेटवर्थ की चर्चा करेंगे.
ब्रिटिश-अल्बानियाई पॉप सिंगर दुआ लीपा ने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. कुछ ही सालों के करियर में उन्होंने 7 ब्रिट अवार्ड्स, 3 ग्रैमी और 2 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जानी जाने वाली 29 वर्षीय दुआ लीपा के पास लंदन में शानदार हवेली से लेकर महंगी कारों के बेड़े तक शामिल है.
लंदन में लग्जरी घरदुआ लीपा का लंदन स्थित घर स्टाइल का प्रतीक है. वेस्ट हैम्पस्टेड के पॉश इलाके में स्थित यह प्रॉपर्टी विक्टोरियन घरों के बीच बसी है. घर का डिजाइन मॉडर्न लग्जरी को दर्शाता है. दुआ लीपा ने इस घर को 2020 में 6.75 मिलियन पाउंड (लगभग 72 करोड़ रुपये) में खरीदा था. हालांकि, अब इस घर की कीमत बढ़कर 8.3 मिलियन पाउंड (लगभग 89 करोड़ रुपये) हो गई है.
महंगी कारों का बेड़ा: जगुआर से रोल्स-रॉयस तकदुआ लीपा के पास बाजार की कुछ सबसे लग्जरी और पावरफुल गाड़ियों का बेड़ा है. उनके कलेक्शन में जगुआर एफ-टाइप कन्वर्टिबल शामिल है. उनके पास रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी भी है. बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज और जगुआर आई-पेस भी उनके कलेक्शन में शामिल हैं. लीपा के कार कलेक्शन में दुनिया की सबसे आइकॉनिक और महंगी कारों में से एक रोल्स-रॉयस घोस्ट भी शामिल है. इसके अलावा उनके पास मर्सिडीज बेंज जी-वैगन और पोर्श टायकन भी हैं.
ब्रांड एंडोर्समेंट्स से भी कमाईदुआ लीपा ने संपत्ति केवल संगीत करियर से नहीं बनाया है. ब्रांड एंडोर्समेंट्स से भी उन्हें कमाई होती है. उन्होंने Yves Saint Laurent, Jaguar, Puma, Evian और Mugler जैसे ग्लोबल ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप की है.
दुआ लीपा की नेटवर्थCelebrity Net Worth और Cosmopolitan के मुताबिक, दुआ की कुल संपत्ति 35 मिलियन डॉलर (लगभग 296 करोड़ रुपये) आंकी गई है. उन्होंने यह संपत्ति एल्बम सेल्स, लाइव परफॉर्मेंस, ब्रांड डील्स आदि से बनाई है.
Tags: Business newsFIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 07:49 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News