Airport News: एयरपोर्ट पर अजीब तरीके से सवालों के जवाब देना एक पैसेंजर को काफी भारी पड़ गया. इस पैसेंजर की अजीब हरकतों को देख ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन के अफसर का माथा इस कदर ठनका कि उन्होंने इसकी कुंडली खंगालना शुरू कर दी. इस कवायद में एक ऐसा सच सामने आ खड़ा हुआ, जिसे जान एयरपोर्ट की तमाम एजेंसियां सन्न रह गईं. फिलहाल, इस शख्स को हिरासत में लेकर एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया है. वहीं, एयरपोर्ट पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4)/336(3) (340(2) और 12 पासपोर्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, यह पूरा मामला इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री का है. इसराफिल मंडल नाम का यह शख्स शाम करीब साढ़े छह बजे श्रीलंकन एयरलाइंस की फ्लाइट UL-196 से कोलंबो होते हुए मालदीव जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा था. डॉक्यूमेंट की स्क्रुटनी के दौरान ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन के अफसर अरविंद कुमार ने इसराफिल से कुछ सवाल पूछे, जिसका जवाब उसने बड़े अजीब तरीके से दिया. इसराफिल के बातचीत के तरीके और अंदाज को देखकर इमिग्रेशन अफसर को शक हो गया. शक के आधार पर इसराफिल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई.
यह भी पढ़ें: ये था वर्दी में दाग लगाने वाला ASI, दिल्ली पुलिस की विजलेंस ने किया अरेस्ट, करतूतों से कुछ इस तरह हटा पर्दा… दिल्ली पुलिस की विजलेंस यूनिट ने कृष्णा नगर पुलिस स्टेशन में तैनात एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार एएआई पर सुलग कराने के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
सच जान चौंके आईबी के तमाम अफसरपूछताछ के दौरान पता चला कि अपने आपको तमिलनाडु के तिरुपपुर का बताने वाला यह शख्स असल में बांग्लादेशी नागरिक है. इसका नाम इसराफिल मंडल नहीं, बल्कि रेयाद महमूद है. तलाशी के दौरान, इसके मोबाइल से इसके असली बांग्लादेशी पासपोर्ट की कॉपी भी बरामद की गई है. बरामद बांग्लादेशी पासपोर्ट की डिटेल से पता चला कि वह एक बार पहले भी भारत आ चुका है. चूंकि उसके पासपोर्ट की वैद्यता 2018 में खत्म हो गई थी, लिहाजा इस बार वह घुसपैठ कर भारतीय सीमा में दाखिल हुआ था. जिसके बाद, उसने कुछ स्थानीय लोगों की मदद से नई साजिश पर काम शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें: आईजीआई एयरपोर्ट पर मिले 4 बैग, भरा था… देखते ही फटी रह गईं सबकी आंखे, मचा हड़कंप… आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री में चार ऐसे बैग मिले हैं, जिसमें पूरी तरह से संदिग्ध सामान भरा हुआ था. जांच के लिए जब इन बैग्स को खोला गया तो उसके भीतर भरे सामान को देखकर हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गईं. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
घुसपैठिए के मददगारों की तलाश में पुलिसपूछताछ में यह बात सामने आई कि उसने कुछ स्थानीय लोगों की मदद से पहले आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र जैसे भारतीय दस्तावेज हासिल किए और फिर इन्हीं दस्तावेजों की मदद से भारतीय पासपोर्ट हासिल कर लिया. रेयाद का मकसद पहले भारत से श्रीलंका जाना था और फिर श्रीलंका से उसे मालदीव के लिए रवाना होना था. तलाशी के दौरान इसके कब्जे से कोलंबो से माले जाने वाली फ्लाइट UL-101 का बोर्डिंग पास भी बरामद किया गया है. अब रेयाद के माले जाने का असल मकसद क्या था, जानने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है.
Tags: Airport Diaries, Airport Security, Crime News, Delhi airport, Delhi police, IGI airportFIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 14:23 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News