Last Updated:April 07, 2025, 21:47 ISTDelhi Metro Liquor Rules: दिल्ली मेट्रो में यात्रियों को 2 सीलबंद शराब की बोतलें ले जाने की अनुमति दी है. हालांकि, इसी के साथ संबंधित राज्य के आबकारी नियम लागू होंगे.दिल्ली मेट्रो में शराब ले जाने वालों के लिए जरूरी खबरहाइलाइट्सदिल्ली मेट्रो में 2 सीलबंद शराब की बोतलें ले जा सकते हैं.इसके अलावा राज्य के आबकारी नियम भी लागू होंगे.मेट्रो में शराब पीने और खाना खाने की अनुमति नहीं है.Delhi Metro Liquor Rules: दिल्ली मेट्रो एक बार फिर चर्चा में है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक दिल्ली मेट्रो की ट्रेन में बैठकर शराब पीता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने कहा है कि मेट्रो ट्रेनों में खाना खाने और पेय पदार्थ पीने की अनुमति नहीं है. बता दें कि भले ही मेट्रो के अंदर शराब पीने पर रोक है, लेकिन एक व्यक्ति को शराब की 2 सीलबंद बोतलें ले जाने की अनुमति है.
चूंकि दिल्ली मेट्रो देश की राजधानी के अलावा एनसीआर (फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा, और बहादुरगढ़) में भी चलती है, ऐसे में 2 सीलबंद शराब की बोतलें ले जाने की अनुमति के मामले में संबंधित राज्यों के आबकारी नियम भी लागू होंगे. पैसेंजर को इस बात का ध्यान रखना होगा कि शराब की बोतल खुली न रहे. अगर कोई पैसेंजर तय लिमिट से ज्यादा शराब की सीलबंद बोतलों के साथ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.
2 या 1 कितनी बोतल की है परमिशनजुलाई 2025 में डीएमआरसी ने कहा था कि मेट्रो ट्रेन के यात्रियों से अपेक्षा की जाती है कि वे सीमा पार परिवहन के दौरान शराब ले जाने के संबंध में संबंधित राज्य आबकारी विभाग के मौजूदा नियमों का पालन करें. अगर कोई पैसेंजर दिल्ली से शराब की 2 बोतलें लेकर ट्रेन में चढ़ता है और यूपी की ओर जा रहा है तो उसे समझ लेना चाहिए कि उस राज्य के आबकारी नियमों के मुताबिक, उसके पास 2 बोतलें ही हैं. इसलिए अगर शराब की सिर्फ एक बोतल की अनुमति है तो उसे सिर्फ एक ही बोतल लेकर चलना चाहिए.
डीएमआरसी 2 शराब बोतलों के परिवहन की अनुमति देता है, बशर्ते बोतलों को 250 मिलीलीटर, 500 मिलीलीटर या 750 मिलीलीटर की क्षमताओं का पालन करना होगा. फुल (750 मिली), चौथाई (180 मिली), आधा (375 मिली) या लोकल शब्द जैसे पौआ और खंभा पर ये नियम लागू होता है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 07, 2025, 21:34 ISThomebusinessदिल्ली मेट्रो में ले जा सकते हैं शराब की बोतलें, जानें क्या होना चाहिए साइज
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News