Last Updated:March 03, 2025, 13:01 ISTAirport News: दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर टोक्यो से आए पैसेंजर को टशन भारी पड़ गया. नेपाल मूल के इस पैसेंजर के कब्जे से एक ऐसा डाक्यूमेंट बरामद हुआ है, जिसके चलते उसे अरेस्ट कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया…और पढ़ेंहाइलाइट्सटोक्यो से आए पैसेंजर को दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया.पैसेंजर ने भारतीय वोटर आईडी कार्ड दिखाया, जो अवैध पाया गया.नेपाल मूल के सूरज कुंवर को पुलिस ने हिरासत में लिया.Airport News: एयरपोर्ट पर टशन एक पैसेंजर के लिए काफी महंगा पड़ गया. दरअसल, इस पैसेंजर ने टशन में एक कार्ड अफसर के हाथों में दे दिया, जिसकी वजह से इस पैसेंजर की दिक्कतें खासी बढ़ गई, बल्कि उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया.
दरअसल, यह मामला दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट का है. ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन में डाक्यूमेंट की स्क्रूटनी के दौरान इस शख्स ने पहचान पत्र के नाम पर एक ऐसा कार्ड अफसर के हाथों में दे दिया, जिसको देखने ही उनके माथे पर बल पड़ गए.
इमिग्रेशन अफसर ने तत्काल इस पैसेंजर को हिरासत में लेने का आदेश जारी कर दिया. इसके बाद, इस पैसेंजर से लंबी पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद इस पैसेंजर को आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं, एयरपोर्ट पुलिस ने इस पैसेंजर को अरेस्ट कर सलाखों के पीछे भेज दिया.
डाक्यूमेंट की स्क्रुटनी में हुआ बड़ा खुलासाआईजीआई एयरपोर्ट के सीनियर ऑफिसर के अनुसार, यह पैसेंजर एयर इंडिया की फ्लाइट AI-307 से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा था. एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन चेक के दौरान, इस पैसेंजर ने डाक्यूमेंट स्क्रूटनी के लिए पहले अपना पासपोर्ट अफसर के सुपुर्द किया. यह पासपोर्ट नेपाल से जारी हुआ था.
नेपाली पासपोर्ट को देखने के बाद इमिग्रेशन अफसर ने आइडेंटिटी सुनिश्चित करने के लिए कोई दूसरा पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा. इसके बाद, इस पैसेंजर ने बड़े टशन में जेब से एक वोटर आईडी कार्ड निकाला और लगभग फेंकते हुए इमिग्रेशन अफसर की तरफ बढ़ा दिया.
पैसेंजर के इस व्यवहार से अचंभित इमिग्रेशन अफसर ने जैसे ही अपनी पहली नजर वोटर आईडी कार्ड पर डाली, वह लगभग चौंक गए. दरअसल, इस पैसेंजर ने इमिग्रेशन अफसर को भारतीय वोटर आईडी कार्ड की कॉपी दी थी. बस यही भारतीय वोटर आईडी कार्ड इस पैसेंजर के लिए मुसीबत बन गई.
एयरपोर्ट पुलिस ने आरोपी पैसेंजर को किया गिरफ्तारदरअसल, कोई भी विदेश नागरिक भारतीय वोटर आईडी कार्ड हासिल करने के लिए अधिकृत नहीं है. लिहाजा, यह माना गया कि इस पैसेंजर ने गैरकानूनी तरीके से इस वोटर कार्ड को हासिल किया था. इसी वोटर आईडी कार्ड को आधार बनाते हुए इमिग्रेशन ने इस पैसेंजर को हिरासत में लेकर पुलिस को दे दिया.
आईजीआई एयरपोर्ट के सीनियर अफसर ने बताया कि इस पैसेंजर की पहचान सूरज कुंवर के तौर पर हुई है. वह मूल रूप से नेपाल के गुल्मी जिले के अंतर्गत आने वाले इस्मा राजस्थान का रहने वाला है. इमिग्रेशन द्वारा मिले सबूतों के आधार पर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
First Published :March 03, 2025, 13:01 ISThomenationअफसर ने मांगी आईडी, टशन में सामने फेंका कार्ड, फिर… अरेस्ट कर भेजा जेल
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News