Airport में युवक-युवती… अफसर की पड़ गई नजर, पूछताछ में खुला ऐसा राज, अरेस्‍ट

Must Read

Last Updated:January 14, 2025, 08:54 ISTAirport News: दिल्‍ली के आईजीआई एयरपोर्ट में खास खेल खेलने की जुगत में लगे युवक युवती को एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने गिरफ्तार किया है. दोनों युवक युवती बहरीन से आने वाली फ्लाइट से दिल्‍ली एयरपोर्ट पहुंचे थे. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़े…और पढ़ेंAirport News: विदेश से मौजमस्‍ती कर लौटे युवक-युवती एयरपोर्ट पर अपना अलग ही ‘खेल’ खेलने की कोशिश में लगे थे. ये दोनों अपने मंसूबे पूरा कर पाते, इससे पहले इन दोनों पर कुछ खास लोगों की नजर पड़ गई. जिसके बाद, इन दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू हुई. पूछताछ में दोनों ने ऐसे-ऐसे खुलासे किए, जिससे जानने के लिए वहां मौजूद तमाम अफसर भौचक्‍के रह गए.

दरअसल, यह मामला दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है. पूछताछ के दौरान हुए बड़े खुलासों और बड़ी बरामदगी के बाद दोनों को अरेस्‍ट कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. आईजीआई एयरपोर्ट पर तैनात एयर इंटेलिजेंस यूनिट के अफसर अब यह पता लगाने की जद्दोजहद में जुटे हैं कि इन दोनों के इस खास खेल में कौन-कौन लोग शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: कटरा में आफत, मां वैष्णो देवी के दर्शन का कर रहे प्लान तो पढ़ लें ताजा अपडेट, मचा है चौतरफा हाहाकार… कटरा में इन समय चौतरफा हाहाकार की स्थिति बनी हुई है. यदि आप भी मां वैष्‍णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले हैं, तो वहां जाने से पहले ताजा अपडेट जरूर जान लें. क्‍या है वहां के मौजूदा हालात, जानने के लिए क्लिक करें.

आईजीआई एयरपोर्ट के सीनियर अफसर के अनुसार, अरेस्‍ट हुए दोनों युवक-युवती बहरीन से आने वाली फ्लाइट GF-134 से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे थे. फ्लाइट से बाहर निकलने के साथ दोनों युवक-युवती के बीच ऐसी हरकतें चल रही थीं, जिससे कस्‍टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) का ध्‍यान खुदबखुद इनकी तरफ चला गया. इसके बाद, दोनों को ग्रीन चैनल के पास जांच के नाम पर रोक लिया गया.

इसी बीच, दोनों के पास मौजूद ट्रॉली बैग को जांच के लिए एक्‍स-रे मशीन पर रखा गया. एक्‍स-रे के दौरान एआईयू के अफसरों को जो नजर आया, उसे देखने के बाद उनकी आंखों खुली की खुली रह गईं. उन्‍होंने तत्‍काल दोनों बैग को अपने कब्‍जे में लिया और कटर से काटना शुरू कर दिया. शुरूआत युवक के ट्रॉली बैग के साथ हुई. एआईयू की टीम ने ट्रॉली बैग की लाइनिंग से सिल्‍वर कलर के 15 मेटल पीस बरामद किए.

यह भी पढ़ें: दराती ले खेतों में घुसे पुलिस-पैरामिलिट्री के जवान, बर्बाद कर डाली लाखों रुपए की ‘फसल’, सिर पीटते रह गए ‘किसान’… पैरामिलिट्री और पुलिस के जवानों का गुस्‍सा देख किसी के आगे बढ़ने की हिम्‍मत नहीं हो रही थी. देखते ही देखते पैरामिलिट्री और पुलिस के जवानों ने दराती से लाखों रुपए की फसल को जमींदोज कर दिया. क्‍या है पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें.

सिल्‍वर कलर के इन मेटल पीस को खास तौर पर सोने से तैयार किया गया था. जिसका भार करीब 1528 ग्राम और कीमत करीब ₹11,115,283 रुपए आंकी गई. इसके बाद, युवती के बैग को काटना शुरू किया गया. युवती के ट्रॉली बैग की लाइनिंग से सोने से तैयार किए गए 4 सिल्‍वर कलर के मेटल पीस बरामद किए गए. जिनका भार करीब 420 ग्राम था और कीमत करीब ₹30,55,248 रुपए आंकी गई थी.

एआईयू के सीनियर अफसर के अनुसार, दोनों कुल मिलाकर 1.94 किलो सोने से तैयार 19 मेटल पीस बरामद किए गए. इनकी बाजार कीमत करीब ₹1.41 करोड़ आंकी गई है. तस्‍करी का खेल खेलने की कोशिश कर रहे दोनों युवक और युवती को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. साथ ही, इनके कब्‍जे से बरामद सोने के तार को जब्‍त कर लिया गया है.
Location :Delhi,Delhi,DelhiFirst Published :January 14, 2025, 08:54 ISThomenationAirport में युवक-युवती… अफसर की पड़ गई नजर, पूछताछ में खुला ऐसा राज, अरेस्‍ट

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -