IGIA: कब तक बंद रहेंगे फ्लाइट ऑपरेशन? कितना लंबा होगा यह इंतजार, समझें सबकुछ

Must Read

Last Updated:January 25, 2025, 08:29 ISTAirport News: दिल्‍ली एयरपोर्ट से फ्लाइट ऑपरेशन कब तक बंद रहेंगे? पैसेंजर को अभी कितना इंतजार करना होगा? क्‍यों बंद हुए फ्लाइट ऑपरेशन? इन सवालों का सही जवाब जानने के लिए पढ़ें आगे…Airport News: दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट ऑपरेशन कब तक बंद रहेंगे या फ्लाइट ऑपरेशन रिज्‍यूम होने में अभी कितने घंटों का वक्‍त लगेगा? यह सवाल फिलहाल आईजीआई एयरपोर्ट से हवाई सफर पर जाने या आने वाले सभी मुसाफिरों के जहन में घूम रहा है. 25 जनवरी और 26 जनवरी को दिल्‍ली एयरपोर्ट से आने और जाने वाले पैसेंजर अपनी फ्लाइट की टाइमिंग को लेकर भी बेहद फिक्रमंद नजर आ रहे हैं.

जी हां, दिल्‍ली में गणतंत्र दिवस समारोह के चलते ढाई घंटे के लिए फ्लाइट ऑपरेशन को पूरी तरह से बंद रखने का फैसला लिया गया है. समारोह के चलते 25 और 26 जनवरी को निश्तिच समयावधि के लिए दिल्‍ली को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया जाएगा. इस दौरान, दिल्‍ली एयरपोर्ट से ना ही कोई फ्लाइट टेकऑफ होगी और ना ही कोई फ्लाइट लैंड होगी. इतना ही नहीं, इस दौरान किसी भी एयरक्राफ्ट को दिल्‍ली एयर स्‍पेस से गुजरने की इजाजत भी नहीं होगी.

यह भी पढ़ें: हजारों किलो ‘बारूद’ से भरे कंटेनर… इंटेल ने एजेंसियों के उड़ाए होश, सामने आया रोंगटे खड़े करने वाला बड़ा सच… इनफॉर्मर से मिले जानकारी ने स्‍पेशल इंटेलिजेंस एण्‍ड इंवेस्टिगेशन ब्रांच की बेचैनी को काफी बढ़ा दी. यह फोन कॉल भारत आए उन दो कंटेनर को

कब तक बंद रहेगा फ्लाइट ऑपरेशन?एयरपोर्ट के सीनियर ऑफिसर के अनुसार, सुरक्षा के मद्देनजर 25 जनवरी को सुबह 12:20 बजे से लेकर दोपहर 12:45 बजे तक फ्लाइट ऑपरेशन पूरी तरह से बंद रहेंगे. इस दौरान, दिल्‍ली एयरपोर्ट से कोई भी फ्लाइट लैंड और टेकऑफ नहीं होगी. 26 जनवरी को भी गणतंत्र दिवस समारोह शुरू होने से लेकर खत्‍म होन तक करीब ढ़ाई घंटे के लिए फ्लाइट ऑपरेशन को बंद रखा जाएगा. इस दौरान, ना ही शेड्यूल्‍ड ऑपरेट होंगी और ना ही चाटर्ड फ्लाइट को उड़ने की इजाजत दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: विदेश में नौकरी का ख्‍वाब बना गुनाह, एयरपोर्ट पर हुआ ऐसा कांड, इज्‍जत-पैसा सब हो गया ‘नीलाम’… पोलैंड में नौकरी हासिल करने के इरादे से बागपत के दो युवकों ने दस लाख रुपए परम नामक एक एजेंट को सौंप दिए. वहीं, परम ने दोनों युवकों के साथ ऐसा खेल खेला, जिसकी वजह से इन दोनों युवकों के पैसे और इज्‍जत दोनों ‘नीलाम’ हो गए. आखिर, इन दोनों युवकों के साथ ऐसा क्‍या हुआ, जानने के लिए क्लिक करें.

बेपरवाही बन सकती है मुसीबत का सबसइस संबंध में संबंधित एजेंसी की तरफ से पहले ही नोटम जारी कर दिया गया है. साथ ही, इस समयावधि में ऑपरेट होने वाली फ्लाइट के समय में बदलाव को लेकर पहले ही एयरलाइंस को निर्देश दिए जा चुके हैं. यदि आप 25 या 26 जनवरी को दिल्‍ली एयरपोर्ट से हवाई सफर करने वाले हैं तो एयरलाइंस से फ्लाइट के बारे में जरूर जान लें. क्‍योंकि बहुत सी फ्लाइट ऐसी हैं, जिन्‍हें प्रीपोंड किया गया है. कहीं ऐसा न हो कि आप एयरपोर्ट पहुंचे, तब आपको पता चले कि आपकी फ्लाइट टेकऑफ हो चुकी है.
Location :Delhi,Delhi,DelhiFirst Published :January 25, 2025, 08:29 ISThomenationIGIA: कब तक बंद रहेंगे फ्लाइट ऑपरेशन? कितना लंबा होगा यह इंतजार, समझें सबकुछ

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -