जॉब के लिए जाना था पोलैंड, दुबई में हुआ ऐसा कांड, अब जेल में पिसेंगे चक्की

Must Read

Last Updated:January 23, 2025, 11:29 ISTAirport News: बागपत मूल के दोनों युवक बिना परेशानी के आईजीआई एयरपोर्ट से दुबई पहुंच गए थे. लेकिन, दुबई में दोनों के साथ ऐसा कांड हुआ, जिसके चलते दोनों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया. दुबई जा रहे दोनों युवकों की…और पढ़ेंAirport News: उत्‍तर प्रदेश के बागपत में रहने वाले दो युवकों की खुशियों का उस वक्‍त ठिकाना नहीं रहा, जब उन्‍हें पता चला कि उनकी पोलैंड में जॉब पक्‍की हो गई है. विदेश में जॉब पक्‍की होने की खबर मिलने के बाद दोनों युवकों को लगा कि अब नकेवल उनकी, बल्कि उनके परिवार की दिक्‍कतें अब जल्‍द ही खत्‍म हो जाएगी. अब दोनों युवक पोलैंड जाने की तैयारियों में जुट गए और देखते ही देखते वह तारीख भी आ गई, जब उन्‍हें पोलैंड के लिए रवाना होना था.

पोलैंड जाने से ठीक पहले दोनों युवकों को पता चला कि पोलैंड की यह यात्रा दुबई होते हुए पूरी होगी. तय तारीख पर दोनों आईजीआई एयरपोर्ट पहुंच गए और बिना किसी दिक्‍कत के दुबई के लिए रवाना हो गए. लेकिन, दोनों युवकों को यह नहीं पता था कि एक बड़ी मुसीबत दुबई एयरपोर्ट पर उनका इंतजार कर रही है. दुबई एयरपोर्ट पहुंचते ही दोनों युवकों के साथ एक बड़ा कांड हो गया और दोनों को दिल्‍ली के आईजीआई एयरपोर्ट के लिए डिपोर्ट कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: पैंट-शर्ट ही नहीं अंडरवियर भी निकला खाली, फिर सूटकेस में मिली सीक्रेट लेयर, नजारा देख फटी रह गईं आंखें… एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने उत्‍तर प्रदेश से आए एक पैसेंजर को आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल टू से हिरासत में लिया था. तलाशी के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखने के बाद वहां मौजूद तमाम असफरों की आंखें फटी की फटी रह गईं. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.

डॉक्‍यूमेंट की स्‍क्रुटनी में खुली साजिश की पोलआईजीआई एयरपोर्ट पहुंचने के बाद ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन के ऑफिसर्स ने एक बार फिर दोनों के डॉक्‍यूमेंट्स की स्‍क्रूटनी की. स्‍क्रूटनी के दौरान पाया गया कि दोनों के पासपोर्ट पर लगा पोलैंड का वीजा फर्जी है. यह खबर दोनों युवकों के लिए हैरान करने वाली थी. यह बात पता चलते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक चुकी थी. उन्‍हें अब तक अहसास हो चुका था कि वह दोनों एक बड़ी ठगी का शिकार हो चुके हैं और उनसे लाखों रुपए पोलैंड के फर्जी वीजा के नाम लिए गए हैं.

खैर, स्‍क्रूटनी और प्रारंभिक पूछताछ के बाद दोनों आरोपी युवकों को ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने आगे की जांच के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ भारतीय न्‍याय संहिता की धारा 318(4), 318(3), 340(2) और पासपोर्ट एक्‍ट की धारा 12 के तहत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद, दोनों से पूछताछ का सिलसिला शुरू हुआ, जिसमें दोनों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए.

यह भी पढ़ें: ‘लिटिल इंडिया’ तक पहुंचना होगा आसान, इंडिगो शुरू करने वाली है नई उड़ान, इस शहर से मिलेगी कनेक्टिविटी… इंडिगो ने रीजनल कनेक्टिविटी को मजबूती प्रदान करने के लिए एक नई फ्लाइट लांच की है. यह फ्लाइट ‘लिटिल इंडिया’ से माया नगरी के बीच ऑपरेट होगी. फ्लाइट के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है. अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें.

पोलैंड के वीजा के लिए खर्च किए थे लाखों रुपएआईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, दोनों आरोपी पैसेंजर्स की पहचान 25 वर्षीय सौरव कुमार और 27 वर्षीय सुमित कुमार के रूप में हुई है. दोनों आरोपी पैसेंजर उत्‍तर प्रदेश के बागपत जिले के अंतर्गत आने वाले छपरौली के रहने वाले हैं. दोनों के पासपोर्ट पर लगे पोलैंड के वीजा फर्जी पाए गए हैं. पूछताछ में दोनों ने बताया कि ये फर्जी वीजा परमजीत सिंह नामक एक एजेंट ने दस-दस लाख रुपए के एवज में मुहैरा कराए थे. परमजीत ने ही दोनों को पोलैंड में नौकरी दिलाने की वादा किया था.
Location :Baghpat,Baghpat,Uttar PradeshFirst Published :January 23, 2025, 11:29 ISThomenationजॉब के लिए जाना था पोलैंड, दुबई में हुआ ऐसा कांड, अब जेल में पिसेंगे चक्की

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -