Last Updated:January 17, 2025, 12:42 ISTNoida News: नोएडा का तेजी से विकास हो रहा है. अब यहां 18 नई कंपनियां निवेश करेंगी. करीब 5 हजार करोड़ का निवेश होने वाला है. जिससे 16 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. जिसको लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं. कई कंपनियों ने एमओयू साइन…और पढ़ेंयूपी के इस शहर में डेढ़ दर्जन कंपनियों ने एक साथ मारी एंट्री, करीब 5हजार करोड़ न
सुमित राजपूत/नोएडा: नोएडा में विकास की रफ्तार को नई दिशा देते हुए 18 नई कंपनियां लगभग 4800 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही हैं. यह निवेश औद्योगिक, संस्थागत, व्यावसायिक और आवासीय क्षेत्रों में होगा, जो न केवल क्षेत्र के विकास में सहायक होगा, बल्कि 16 हजार से अधिक लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे. नोएडा प्राधिकरण ने इस दिशा में अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं.
निवेश की वर्तमान स्थिति
नोएडा प्राधिकरण के अनुसार, राज्य सरकार ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए 90 हजार करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य तय किया था. अब तक 315 परियोजनाओं के माध्यम से 78,563 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित किया जा चुका है, जो निर्धारित लक्ष्य का 87.29 प्रतिशत है. इन परियोजनाओं से करीब 3.65 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.
नए अनुबंध और निवेश
हाल ही में पांच नई कंपनियों ने अपनी परियोजनाओं के लिए 1517 करोड़ रुपये के निवेश पर एमओयू साइन किया है. ये कंपनियां 4,240 लोगों को रोजगार देंगी. इसके साथ ही, 13 अन्य कंपनियां 3253 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए तैयार हैं, जिससे 11,770 नए रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे.
एमओयू की स्थिति
अब तक 315 कंपनियों ने नोएडा में निवेश के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं. इनमें 159 औद्योगिक कंपनियां, 118 संस्थागत कंपनियां, 22 व्यावसायिक कंपनियां और 16 हाउसिंग परियोजनाएं शामिल हैं. प्राधिकरण ने इन सभी कंपनियों को भूखंड आवंटित कर दिया है. आने वाले कुछ वर्षों में इन परियोजनाओं में उत्पादन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
इसलिए कम्पनियां हो रही है आकर्षित
नए निवेश के लिए सेक्टर-161 से लेकर सेक्टर-167 तक के सभी सेक्टर के क्षेत्रों में भूखंड आवंटित किए जा रहे हैं, जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के पास स्थित हैं. यह औद्योगिक शहर अपनी बेहतर कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे के कारण विदेशी और स्वदेशी कंपनियों के लिए अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.
Location :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :January 17, 2025, 12:42 ISThomebusinessयूपी के इस शहर में होगा करीब 5 हजार करोड़ का निवेश, हजारों को मिलेगा रोजगार
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News