Airport News: रनवे की तरफ बढ़ रही थी फ्लाइट, अचानक CISF ने घेर लिया प्‍लेन, पैसेंजर्स में मचा हड़कंप, 2 अरेस्‍ट

Must Read

Last Updated:July 15, 2025, 10:36 ISTSpiceJet News: स्‍पाइस जेट की मुंबई जा रही फ्लाइट SG-9282 के कॉकपिट में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे दो पैसेंजर को सीआईएसएफ ने डिटेन किया है.हाइलाइट्सदिल्‍ली से मुंबई के लिए शेड्यूल थी स्‍पाइस जेट की यह फ्लाइट.जबरन प्‍लेन के कॉकपिट में घुसने की कोशिश कर रहे थे दो पैसेंजर.सीआईएसएफ ने दोनों पैसेजर को हिरासत में किया पुलिस के सुपुर्द.Delhi IGI Airport: द‍िल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पर हुई एक घटना से एविएशन सिक्‍योरिटी के लिए जिम्‍मेदार सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. इस मामले में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने दो पैसेंजर्स को हिरासत में लेकर आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले किया है. दरअसल, यह मामला, दिल्‍ली से मुंबई जाने के लिए तैयार स्‍पाइस जेट की SG-9282 का है. गिरफ्तार किए गए दोनों पैसेंजर्स से सिक्‍योरिटी एजेंसीज की ज्‍वाइंट टीम पूछताछ कर रही है.

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, यह मामला सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे का है. दिल्‍ली से मुंबई के लिए शेड्यूल्‍ड स्‍पाइस जेट की फ्लाइट SG-9282 बोर्डिंग खत्‍म होने के बाद टेकऑफ के लिए रनवे की तरफ बढ़ रहा था. यह फ्लाइट रनवे के करीब पहुंचने ही वाली थी, तभी दो पैसेंजर अपनी सीट से उठे और कॉकपिट की तरफ बढ़ने लगे. फ्लाइट क्रू ने ऐसा करने से मना करते हुए दोनों पैसेंजर्स को वापस अपनी सीट में जाने के लिए कहा. लेकिन, दोनों पैसेंजर नहीं माने और आगे बढ़ते रहे. कई बार मना करने के बावजूद दोनों पैसेंजर कॉकपिट की गैलरी तक पहुंच गए.

देखें VIDEO: कॉकपिट की ओर बढ़ने लगे 2 पैसेंजर, स्पाइसजेट की फ्लाइट में मच गया हंगामा

जबरन कॉकपिट में घुसना चाहते थे पैसेंजरसूत्रों के अनुसार, पहले केबिन क्रू को लगा दोनों पैसेंजर वॉशरूम जाना चाहते हैं. लेकिन इन दोनों पैसेंजर्स के इरादे कुछ और ही थे. दोनों पैसेंजर्स जबरन कॉकपिट में घुसने की कोशिश करना शुरू कर दिया. दोनों पैसेंजर्स के इरादे भांपते ही फ्लाइट मार्शल और केबिन क्रू सक्रिय हो गए. किसी तरह दोनों पैसेंजर्स को काबू किया गया. वहीं, फ्लाइट के कैप्‍टन ने भी दोनों पैसेंजर्स को कई बार चेतावनी जारी की, लेकिन दोनों पैसेंजर नहीं माने. इसके बाद, इस पूरे मामले की जानकारी कैप्‍टन ने एयरपोर्ट ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर (एओसीसी) को दी.

एक्‍शन में आई सीआईएसएफ की क्‍यूआरटी
एओसीसी से मिले निर्देशों का पालन करते हुए कैप्‍टन ने प्‍लेन को आइसोलेटेड वे की तरफ मोड़ दिया. साथ ही, पूरे वाकए के बारे में सीआईएसएफ की क्विक रिएक्‍शन टीम (क्‍यूआरटी) को भी अलर्ट कर दिया गया. जानकारी मिलने ही सीआईएसएफ की क्‍यूआरटी स्‍पाइस जेट के एयरक्राफ्ट की तरफ रवाना हो गए. एयरक्राफ्ट के ब्रेक लगते ही सीआईएसएफ क्‍यूआरटी ने प्‍लेन को चारों तरफ से घेर लिया. इसके बाद, स्‍पाइसजेट केबिन क्रू ने दोनों पैसेंजर को सीआईएसएफ के हवाले कर दिया. दोनों पैसेंजर्स को पूछताछ के लिए एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

सात घंटे की देरी से टेकऑफ हो सकी यह फ्लाइटवहीं, एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, इस घटना की वजह से पूरी फ्लाइट को एक बार फिर पूरी सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ा. नतीजनत, दोपहर करीब 12:30 बजे मुंबई के लिए शेड्यूल यह फ्लाइट निर्धारित समय से करीब सात घंटे की देरी से शाम करीब 7:21 बजे टेकऑफ हो सकी.Anoop Kumar MishraAssistant EditorAnoop Kumar Mishra is associated with OXBIG NEWS NETWORK Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to …और पढ़ेंAnoop Kumar Mishra is associated with OXBIG NEWS NETWORK Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to … और पढ़ेंhomenationटेकऑफ को तैयार था प्‍लेन, अचानक जबरन कॉकपिट में घुसने लगे पैसेंजर, मचा हड़कंप

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -