कहां 2.50 रुपये लीटर मिलता है पेट्रोल? भारत में क्‍यों महंगा है तेल?

Must Read

Last Updated:July 07, 2025, 18:47 ISTCheapest Petrol Price In World : दुनिया के बहुत से देशों में पेट्रोल की कीमत एक चाय के कप के रेट से भी कम है. भारत दुनिया के महंगा पेट्रोल बेचने वाले देशों में शामिल है. सबसे सस्‍ता तेल ईरान, लीबिया और वेनेजुए…और पढ़ेंभारत के कुछ पड़ोसी देशों में भी पेट्रोल के दाम भारत की तुलना में कम है. हाइलाइट्सईरान में पेट्रोल की कीमत ₹2.47 प्रति लीटर है.भारत में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक है.पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 80.4 रुपये प्रति लीटर है.नई दिल्‍ली. पेट्रोल की कीमत हमेशा से ही देश में चर्चा के केंद्र में रहती है. भारत में वर्तमान में कुछ शहरों में पेट्रोल का भाव सौ रुपये से भी ऊपर चल रहा है. लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में कुछ ऐसे देश भी हैं, जहां एक लीटर पेट्रोल एक कप चाय की कीमत से भी सस्‍ता है. पड़ोसी देश पाकिस्‍तान और भूटान में भी पेट्रोल भारत के मुकाबले सस्‍ता मिलता है. दुनिया में इस समय ईरान में पेट्रोल सबसे सस्‍ता है. वहां पेट्रोल की कीमत बस ₹2.47/प्रति लीटर है.

भारतीय उपभोक्ताओं को एक लीटर पेट्रोल के लिए अमेरिकी नागरिकों की तुलना में लगभग 21 रुपये अधिक चुकाने पड़ते हैं. अमेरिका में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 80 रुपये से भी कम है. भारत में यह कुछ शहरों में 100 रुपये प्रति लीटर से भी ज्‍यादा है. ईरान और लीबिया जैसे देशों में जहां एक लीटर पेट्रोल की एक टॉफी से भी सस्‍ती है, वहीं हांगकांग में दुनिया भर में सबसे महंगा पेट्रोल बेचा जाता है. यहां एक लीटर पेट्रोल लेने के लिए आपको 304 रुपये चुकाने होंगे.

ये भी पढ़ें-  Noida Jewar Airport: नोएडा एयरपोर्ट का फाइनल काउंटडाउन शुरू! जानें आप कब यहां से पकड़ सकेंगे फ्लाइट

क्‍यों सस्‍ता है पेट्रोल

दुनिया में ईरान, लीबिया, वेनेजुएला, अंगोला और मिस्र में सबसे सस्‍ता पेट्रोल मिलता है. ईरान पेट्रोल की कीमत सिर्फ $0.029 (₹2.51) प्रति लीटर है. विशाल तेल भंडार और भारी सब्सिडी के कारण यहां पेट्रोल सस्‍ता है. लीबिया सस्‍ते पेट्रोल के मामले में दूसरे स्थान पर है. यहां पेट्रोल $0.031 (₹2.63) प्रति लीटर में मिलता है. अफ्रीका में सबसे ज्यादा तेल भंडार होने के कारण लीबिया को यह लाभ मिलता है. दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला सस्‍ता पेट्रोल बेचने वाले देशों की सूची में तीसरे नंबर पर है. वेनेजुएला में $0.035 (₹3.03) प्रति लीटर पेट्रोल उपलब्‍ध है. यहां भी विशाल तेल भंडार हैं, जिससे उत्पादन लागत कम रहती है.

अफ्रीकी देश अंगोला में पेट्रोल की कीमत $0.328 (₹28.44) प्रति लीटर है. यह देश अफ्रीका का एक बड़ा तेल उत्पादक है, जिससे घरेलू उत्पादन की मदद से पेट्रोल की कीमतें काबू में रहती हैं. सरकार ग्रामीण इलाकों में पेट्रोल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सब्सिडी देती है. मिस्र में पेट्रोल की कीमत $0.339 (₹29.39) प्रति लीटर है. यह देश खुद पेट्रोल का उत्पादक और उपभोक्ता दोनों है. सरकार विशेष रूप से निम्न आय वर्ग के लिए ईंधन पर सब्सिडी देती है.

पाकिस्तान में भी भारत से सस्ता है पेट्रोल

भारत के कुछ पड़ोसी देशों में भी पेट्रोल के दाम भारत की तुलना में कम है. चीन में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.5 रुपये हैं. पाकिस्तान में 80.4 रुपये. बांग्लादेश में एक लीटर पेट्रोल के लिए 85 रुपये का भुगतान करना होता है. यहां तक की भूटान में भी यह 58.8 रुपये हैं.

भारत में क्‍यों महंगा है पेट्रोल

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक,  एक जुलाई, 2025 को दिल्‍ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.77 रुपये प्रति लीटर थी. इस कीमत में पेट्रोल का बेस प्राइस 52.83 रुपये था. इसके बाद इस कीमत में  0.24 रुपये किराया, 21.90 रुपये एक्‍साइज ड्यूटी, 4.40 रुपये डीलर कमीशन और 15.40 रुपये वेट और डीलर कमीशन पर वेट जुड गया. इस तरह बेस प्राइस 52.83 पर 41.94 रुपये अन्‍य चार्जेज जुडने से पेट्रोल महंगा होकर 94.77 रुपये लीटर हो गया.Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessकहां 2.50 रुपये लीटर मिलता है पेट्रोल? भारत में क्‍यों महंगा है तेल?

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -