Festival Special Train: छपरा से अमृतसर के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, यहां चेक कर लें पूरा शेड्यूल

0
21
Festival Special Train: छपरा से अमृतसर के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, यहां चेक कर लें पूरा शेड्यूल

छपरा. यदि आप अमृतसर या उसके आस-पास रहते हैं और छठ वहां पर मनाने के लिए घर आए हैं, तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. वापस जाने की टिकट बुकिंग करने से पहले इस खबर को जरुर पढ़ लें. छपरा से अमृतसर के लिए तीन फेरों के लिए नई ट्रेन चलाई जा रही है. वाराणसी मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि रेलवे ने त्योहारों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या-05161/05162 छपरा-अमृतसर-छपरा वाया सीवान, थावे, कप्तानगंज साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का परिचालन तीन फेरे के लिए चलाने का निर्णय लिया है.

छपरा से अमृतसर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

वाराणसी मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या- 05161 छपरा-अमृतसर पूजा स्पेशल ट्रेन 05, 12 एवं 19 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार को छपरा से 19.55 बजे प्रस्थान कर सीवान से 20.50 बजे, थावे से 21.28 बजे, तमकुही रोड से 22.05 बजे, पडरौना से 22.40 बजे, कप्तानगंज से 23.30 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 00.40 बजे, खलीलाबाद से 01.22 बजे, बस्ती से 01.50 बजे, गोंडा से 03.15 बजे, बुढ़वल से 04.22 बजे, सीतापुर से 05.55 बजे, बरेली से 09.10 बजे, मुरादाबाद से 10.53 बजे, सहारनपुर से 14.02 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 14.27 बजे, अम्बाला कैंट से 15.20 बजे, ढंडारी कलां से 16.55 बजे, जलंधर सिटी से 18.10 बजे तथा ब्यास से 18.45 बजे छूटकर अमृतसर 19.30 बजे पहुंचेगी.

अमृतसर से तीन फेरे के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या-05162 अमृतसर-छपरा पूजा स्पेशल ट्रेन 06, 13 एवं 20 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार को अमृतसर से 22.45 बजे प्रस्थान कर ब्यास से 23.17 बजे, जलंधर सिटी से 23.58 बजे, दूसरे दिन ढंडारी कलां से 01.15 बजे, अम्बाला कैंट से 02.55 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 03.38 बजे, सहारनपुर 04.20 बजे, मुरादाबाद से 07.50 बजे, बरेली से 09.14 बजे, सीतापुर से 12.18 बजे, बुढ़वल से 14.42 बजे, गोंडा से 15.45 बजे, बस्ती से 17.15 बजे, खलीलाबाद से 17.50 बजे, गोरखपुर से 18.45 बजे, कप्तानगंज से 19.50 बजे, पडरौना से 20.42 बजे, तमकुही रोड से 21.15 बजे, थावे से 22.05 बजे तथा सीवान से 22.55 बजे छूटकर छपरा 23.55 बजे पहुंचेगी.

पूजा स्पेशल ट्रेन में रहेंगे 22 कोच

वाराणसी मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एलएसएलआरडी का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 08 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे. इस ट्रेन के माध्यम से यात्री आसानी से यात्रा कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि छठ पूजा को लेकर काफी संख्या में प्रवासी मजदूर बिहार लौट रहे हैं. इसको लेकर सभी स्टेशन पर भीड़ देखी जा रही है. यात्रियों के सुविधा के लिए इस विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है, ताकि यात्रियों का सफर सुगम हो सके.
Tags: Bihar News, Chapra news, Festival Special Trains, Indian railway, Local18FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 19:37 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here