Last Updated:January 17, 2025, 12:34 ISTसाल 2026 में 7वें वेतन आयोग का समय खत्म हो जाएगा. 8वां वेतन आयोग अपनी रिपोर्ट देने से पहले राज्य सरकारों, सरकारी कंपनियों से बातचीत करेगा. कर्मचारियों को पिछले 10 साल से 8वें वेतन आयोग का इंतजार थाप्रतीकत्मक फोटो झांसी: केंद्र की मोदी सरकार ने 8वें वित्त आयोग को मंजूरी दे दी है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 8वें वेतन आयोग के गठन का फैसला लिया गया. इस आयोग को 2026 तक अपनी रिपोर्ट सौंपनी है. 7वें वेतन आयोग का गठन 2016 में किया गया था और इसका कार्यकाल 2026 में समाप्त होगा. लोकल 18 ने कुछ केंद्रीय कर्मचारियों से केंद्र सरकार के इस फैसले पर उनकी प्रतिक्रिया जानने का प्रयास किया.रेलवे के एक कर्मचारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि मोदी सरकार का यह फैसला बहुत सकारात्मक है. उन्होंने कहा, ‘इस फैसले से यह बात साफ हो गई कि सरकार अपने कर्मचारियों के हित में फैसले लेती है. इस वित्त आयोग से हमें काफी उम्मीदें हैं’. रेलवे वर्कशॉप में काम करने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि इस वित्त आयोग से हमें यह उम्मीद है कि हमारी सैलरी बढ़ेगी. अन्य आर्थिक सुधार की दिशा में भी यह वित्त आयोग काम करेगा.
कर्मचारी हित में होंगे फैसलेभारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड के एक कर्मचारी ने कहा कि लंबे समय से हमें इस वित्त आयोग का इंतजार था. इसकी घोषणा से हम सभी को बहुत खुशी हुई है. रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के एक शिक्षक ने कहा, ‘1 साल पहले वित्त आयोग की घोषणा से यह बात साफ हो जाती है की सरकार अपने कर्मचारियों के लिए कितना सोचती है. यह आयोग समय से अपनी रिपोर्ट देगा तो उसे लागू करना भी आसान हो जायेगा’. केंद्रीय कृषिवानिकी शोध संस्थान के वैज्ञानिक ने उम्मीद जताई कि यह वित्त आयोग आर्थिक सुधार और कर्मचारी हित में फैसले लेगा.
Location :Jhansi,Uttar PradeshFirst Published :January 17, 2025, 12:34 ISThomebusiness8th Pay Commission को मंजूरी मिलते ही खुशी से झूम उठे कर्मचारी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News