जमुई. पारंपरिक खेती को छोड़कर लोग इन दिनों नकदी खेती की तरफ बढ़ चले हैं. नगदी खेती से लोग अच्छा मुनाफा कमाते हैं और यही कारण है की नगदी खेती धीरे-धीरे किसानों को पसंद आने लगी है. ऐसे ही एक किसान ने गोभी की खेती की है, जिससे उन्होंने अपनी जिंदगी बदल ली है. इस किसान ने पांच बीघे में गोभी की फसल लगाई है और इससे सालाना लाखों रुपए की कमाई करते हैं. जमुई जिले के झाझा प्रखंड क्षेत्र के हथिया पंचायत अंतर्गत सैर गांव के किसान महादेव मंडल ने परंपरागत खेती को छोड़कर गोभी की खेती शुरू की है तथा इससे अच्छी आमदनी करते हैं.गोभी की खेती से सालाना करते हैं इतनी कमाई किसान महादेव मंडल ने बताया कि वह इससे पहले धान गेहूं जैसे पारंपरिक फसल की खेती करते थे तथा अपने खेतों में साल भर में केवल दो ही सीजन खेती कर पाते थे. धान गेहूं की खेती से उन्हें अतिरिक्त कमाई नहीं होता था. केवल परिवार चलता था और उनके आमदनी में कोई वृद्धि नहीं हो रही थी. जिसके बाद उन्होंने गोभी की खेती शुरू की है. गोभी की खेती से वह प्रतिवर्ष दो से ढाई लाख रुपए तक की आमदनी करते हैं. इसके बाद उनका और उनका पूरा परिवार अब एक बेहतर जीवन जीने लगा है. महादेव मंडल अपने खेतों में खुद ही मेहनत करते हैं. वर्तमान में भी उन्होंने करीब 5 बीघा में गोभी की फसल लगाई हुई है.5 सालों से कर रहे हैं गोभी की खेती महादेव मंडल ने बताया कि वह पिछले 5 सालों से गोभी की खेती कर रहे हैं. इसके अलावा वह अलग-अलग सीजन में और भी कई फसलों की खेती करते हैं, जिससे उन्हें अच्छा खासा मुनाफा हो जाता है. महादेव मंडल ने बताया कि वह गोभी का बीज भी खुद ही तैयार करते हैं, फिर उसके पौधे तैयार कर अपने खेतों में लगाकर उसे बेचते हैं. इससे उन्हें अच्छा मुनाफा हो जाता है. महादेव मंडल की देखा देखी गांव के दूसरे किसान भी नकदी खेती की तरफ मुड़ चले हैं और धान गेहूं जैसे पारंपरिक चीजों को छोड़कर शाक सब्जी इत्यादि की खेती करने लगे हैं.FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 22:10 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News
गोभी की खेती से मालामाल हो रहा है जमुई का यह किसान, पांच बीघा में करता है गोभी की खेती

- Advertisement -