Last Updated:March 07, 2025, 11:33 ISTबेंगलुरु की FreshCo सोडा कंपनी 11 .9 लाख रुपये के निवेश पर हर महीने 3 लाख रुपये कमाने का दावा करती है. कंपनी की 160 से ज्यादा फैक्ट्रियां हैं और सरकार 45% सब्सिडी भी देती है.X
बिजनेस आइडियाहाइलाइट्सFreshCo सोडा मशीन से हर महीने 3 लाख की कमाई11.9 लाख में मशीन, 45% सरकारी सब्सिडीFreshCo की 160 से ज्यादा फैक्ट्रियां, 100+ सोडा वेरायटीनई दिल्ली: आजकल, युवा एमबीए और बड़ी-बड़ी डिग्रियां लेकर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. लेकिन, पैसों की कमी और बिजनेस के चलने को लेकर डर के कारण वे अपना सपना पूरा नहीं कर पाते. इसलिए, हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बता रहे हैं, जिसमें एक कंपनी दावा करती है कि 11.9 लाख रुपये के निवेश से आप हर महीने 3 लाख रुपये से ज्यादा कमा सकते हैं. आइए, इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं.
दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे आहार फेस्टिवल में व्यंजनों से जुड़ी कई चीजें प्रदर्शित की गई हैं. इनमें से एक था बेंगलुरु की FreshCo सोडा कंपनी का स्टॉल, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. स्टॉल के संचालक निजाम ने बताया कि उनके दादाजी ने 1979 में साइकिल से सोडा बेचने का काम शुरू किया था, और आज उनकी तीसरी पीढ़ी इस बिजनेस को चला रही है. कंपनी की पूरे भारत में 160 से ज्यादा फैक्ट्रियां हैं, और उनका सोडा लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
11.9 लाख में मशीन, हर महीने 3 लाख की कमाई!निजाम ने अपनी कंपनी की योजना के बारे में बताया कि अगर आप 11.9 लाख रुपये में उनसे मशीन खरीदते हैं, तो आप हर महीने 3 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा सकते हैं. यानी, आप सिर्फ 4 महीनों में अपनी पूरी लागत वसूल कर लेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि 3 लाख रुपये का मुनाफा सभी खर्चों को काटकर होगा. इसके अलावा, मशीन खरीदने पर सरकार 45% तक की सब्सिडी भी देती है. उन्होंने बताया कि अगर आप महीने में 60 ट्रे सोडा बेचते हैं, तो आपको 3 लाख रुपये का मुनाफा होगा.
मशीन की खासियतनिजाम ने बताया कि उनकी मशीन को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसे कम जगह में भी रखा जा सकता है. आप इसे घर के किसी भी कोने में रख सकते हैं. यह मशीन चलाना भी बहुत आसान है. यह न तो वायु प्रदूषण करती है, न जल प्रदूषण और न ही ध्वनि प्रदूषण. यह मशीन 100 से ज्यादा तरह के सोडा बनाती है, और सोडा की क्वालिटी और बोतल की क्वालिटी का भी खास ख्याल रखती है.
कैसे खरीदें मशीन?अगर आप सोडा मशीन के बारे में और जानकारी चाहते हैं या इसे खरीदना चाहते हैं, तो आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं: +91 9659 100 500, +91 8007 600 100.
First Published :March 07, 2025, 11:33 ISThomebusinessसिर्फ 12 लाख लगाकर शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने कमाएं 3 लाख, जानें प्रोसेस
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News