पॉइंट्स में 2025 का बजट: ₹12.75 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं, मोबाइल फोन और ईवी सस्ते होंगे

Must Read

Hindi NewsBusinessBudget 2025 Important Points Update; PM Modi Nirmala Sitharaman | Income Tax Slabs Regimeनई दिल्ली5 मिनट पहलेकॉपी लिंकइस बार के बजट में सरकार ने 10 बड़ी घोषणाएं की है। यहां पॉइंट में पढ़िए पूरा बजट…1. इनकम टैक्सन्यू टैक्स रिजीम के तहत अब नौकरीपेशा लोगों को 12.75 लाख रुपए तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा।सीनियर सिटीजंस के लिए TDS की सीमा ₹50 हजार से बढ़ाकर ₹1 लाख कर दी गई है।सरकार अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल पेश करेगी।2. सस्ता-महंगाईवी बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के लिए 35 एडिशनल गुड्स एक्जम्पटेड कैपिटल गुड्स की लिस्ट में शामिल किए गए है। इससे ईवी सस्ती हो सकती है।मोबाइल फोन बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के लिए 28 एडिशनल गुड्स एक्जम्पटेड कैपिटल गुड्स की लिस्ट में शामिल हुए है। इससे मोबाइल सस्ते हो सकते हैं।सरकार ने 36 जीवन रक्षक दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटा दी है। इससे ये दवाएं सस्ती होंगी।इंटरेक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले महंगा होगा। सरकार ने कस्टम ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 20% कर दी है।3. किसान100 जिलों में धन धान्य योजना की शुरुआत होगी। इसके तहत 100 जिलों को कवर किया जाएगा, जहां उत्पादन कम है।किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाकर 5 लाख रुपए करने का ऐलान। अभी कार्ड की मैक्सिमम लिमिट 3 लाख रुपए है।दालों के उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए 6 साल का एक मिशन शुरू किया जाएगा।4. कारोबारछोटे और मध्यम उद्योगों के लिए क्रेडिट गारंटी कवर को 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ किया जाएगा।रजिस्टर्ड माइक्रो एंटरप्राइजेज के लिए 5 लाख की लिमिट का नया क्रेडिट कार्ड लाने का ऐलान।खिलौना मैन्युफैक्चरिंग के लिए मेक इन इंडिया के तहत योजना शुरू की जाएगी।स्ट्रीट वेंडर्स के लिए चल रही पीएम स्वनिधि स्कीम की लोन लिमिट बढ़कर 30 हजार रुपए होगी।5. एजुकेशनसभी सरकारी सेकेंडरी स्कूलों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा।500 करोड़ की लागत से AI एजुकेशन से जुड़े एक्सिलेंस सेंटर्स स्थापित किए जाएंगे।मेडिकल कॉलेज में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें जोड़ी जाएंगी। अगले साल 10 हजार सीटें जुड़ेंगी।6. टूरिज्म और कनेक्टिविटीउड़ान स्कीम के जरिए अगले 10 साल में 120 नए शहरों को जोड़ने की योजना।बिहार में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट प्रोजेक्ट शुरू करने की योजना का ऐलान।राज्यों के साथ पार्टनरशिप में 50 टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशंस डेवलप होंगे।’हील इन इंडिया’ स्कीम के जरिए मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।7.हेल्थअगले 3 साल में सभी जिला अस्पतालों में डे-केयर कैंसर सेंटर बनाने की योजना। 2025-26 में 200 डे-केयर कैंसर सेंटर बनेंगे।ये खबर लगातार अपडेट हो रही है…

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -