Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:January 31, 2025, 14:33 ISTBudget 2025: कल बजट 2025 जारी होगा. इससे पहले लोकल 18 ने बात की सीए मुहाफिज खान से. आइए जानते हैं उन्होंने लोकल 18 से बात करते हुए क्या कहा.X
सीए मुहाफिज खान हाइलाइट्ससैलरी क्लास को टैक्स स्लैब में रियायत मिलनी चाहिए.प्रॉपर्टी निवेश पर टैक्स कम करने की आवश्यकता है.मिडल क्लास को बजट से राहत की उम्मीद है.Budget 2025: 1 फरवरी को केंद्र सरकार का बजट पेश होने जा रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण यह बजट संसद के पटल पर रखेंगी. इस बजट से हर वर्ग को काफी उम्मीदें हैं. लोकल 18 ने विभिन्न वर्ग के लोगों से बात कर उनकी आकांक्षाओं को समझने का प्रयास किया. अब जब बजट पेश होने में मात्र एक दिन बाकी है तो लोकल 18 ने लोगों ने बात की. आइए जानते हैं उन्होंने बातचीत के दौरान क्या कहा.
टैक्स स्लैब को लेकर क्या बोले CAसीए मुहाफिज खान ने बताया कि सैलरी क्लास को रियायत देना चाहिए. टैक्स स्लैब में बदलाव लाना चाहिए. 7 लाख वाले स्लैब को थोड़ा बढ़ा देना चाहिए. पुराने स्लैब में भी जो लोग इनवेस्ट कर चुके हैं. उन्हें रियायत देनी चाहिए. जो लोग इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं उन्हें टैक्स में छूट देने पर भी सरकार को विचार करना चाहिए. इसके साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर में भी सरकार ने काफी निवेश किया है. इसे आगे भी बढ़ाना चाहिए. इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश करने से विकास होता रहेगा.
इसे भी पढ़ें – Budget 2025 expectations: उद्योग लगाए जाएं, पलायन और रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा, जानें बजट पर क्या बोले युवा
मिडिल क्लास के लिए रखी मांग सीए मुहाफिज ने बताया कि प्रॉपर्टी निवेश पर लगने वाले टैक्स को कम करने कि आवश्यकता है. इससे लोगों को काफी मदद मिलेगी. शेयर पर भी लगने वाले टैक्स को भी कम करने की जरूरत है. मिडल क्लास को राहत देने के लिए सरकार आगे भी प्रयास करती रहेगी ऐसी हमें उम्मीद है. कुछ वस्तु पर जीएसटी कम करके भी राहत दी जा सकती है. मिडल क्लास को बजट से बहुत उम्मीद है. हम उम्मीद करते हैं यह बजट उनकी उम्मीदों पर खरा उतरे.
Location :Jhansi,Uttar PradeshFirst Published :January 31, 2025, 14:32 ISThomebusiness’जो लोग इन्वेस्टमेंट कर रहे…’, बजट से पहले टैक्स स्लैब पर क्या बोले CA?
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News