Last Updated:March 11, 2025, 14:39 ISTअयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अमिताभ बच्चन ने वहां एक जमीन खरीदी थी, जिसके बाद वह काफी चर्चाओं में आ गए थे. अब बिग बी को लेकर खबर है कि उन्होंने राम नगरी अयोध्या में दूसरी जमीन का भी सौदा कर ल…और पढ़ेंअमिताभ बच्चन ने अयोध्या में दूसरी जमीन का सौदा कर लिया है. फाइल फोटो. हाइलाइट्सअमिताभ बच्चन की प्रॉपर्टी में हुआ इजाफा.अयोध्या में खरीदी एक और जमीन.खास मकसद से खरीदी है अयोध्या में दूसरी जमीन.नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के महानायक हैं. अपने 55 साल से ज्यादा के करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों के साथ डिजास्टर फिल्में भी देखी हैं. एक वक्त ऐसा था कि वो पाई-पाई के लिए भी मोहताज हो जाएगे. लेकिन, अमिताभ ने मेहनत से मुंह नहीं फेरा और दिन-रात मेहनत कर न सिर्फ अपना कर्जा चुकाया बल्कि 3600 करोड़ रुपये की अपार संपत्ति के मालिक भी बने. अमिताभ की संपत्ति लगातार बढ़ रही है. अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अमिताभ बच्चन ने वहां एक जमीन खरीदी थी, जिसके बाद वह काफी चर्चाओं में आ गए थे. अब बिग बी को लेकर खबर है कि उन्होंने राम नगरी अयोध्या में दूसरी जमीन का भी सौदा कर लिया है.
अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में स्थित राम मंदिर से सिर्फ 10 किलोमीटर दूर एक जमीन का सौदा किया है. करीब 54,454 वर्ग फुट की ये जमीन ‘हरिवंश राय बच्चन’ ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई है. इससे पहले बिग बी ने 16 जनवरी को हवेली अवध में जमीन खरीदी थी, जो करीब 4.54 करोड़ रुपये की थी.
बनेगा हरिवंश राय बच्चन का मेमोरियलइस पर अमिताभ के पिता और कवि हरिवंश राय बच्चन का मेमोरियल बनाया जा सकता है. ये तिहुरा मांझा में स्थित है और इसके लिए 86 लाख रुपये खर्च किए गए हैं.
पूरा हुआ सौदाटाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. अयोध्या के स्टांप और पंजीकरण विभाग के सहायक महानिरीक्षक प्रताप सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हम केवल पुष्टि कर सकते हैं कि बिक्री कार्य हो गए हैं. एक बार भवन योजना को स्थानीय विकास प्राधिकरण द्वारा मंजूरी दे दी जाती है, तो किसी को पता चल जाएगा कि दोनों निवेशों का उद्देश्य क्या होगा.
अलग-अलग उद्देश्य से खरीदी गई हैं दोनों जमीनेंदोनों जमीन के सौदे अमिताभ बच्चन और हरिवंश राय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से राजेश ऋषिकेष यादव ने किए थे. रिपोर्ट में एक सूत्र ने बताया कि हवेली अवध में और राम मंदिर के पास पहले खरीदी गई जमीन का इस्तेमाल आवासीय उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है, जबकि अब खरीदी गई बड़ी जमीन का उपयोग सामाजिक या धर्मार्थ उद्देश्य के लिए किया जा सकता है.
2013 में किया था हरिवंश राय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट लॉन्चअमिताभ बच्चन ने 2013 में हरिवंश राय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट लॉन्च किया था. उन्होंने अपने ब्लॉग पर कहा था, ‘मुझे अपने पिता की याद में एक ट्रस्ट- ‘एचआरबी मेमोरियल ट्रस्ट ‘के गठन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो दान के लिए धन इकट्ठा करने का काम करेगा. इसमें योगदान देने के लिए आयोजन या कार्य करने के मेरे अपने प्रयास प्रमुख होंगे और किए गए धर्मार्थ कार्यों की सूची जल्द ही सभी को दिखाई देगी.’
Location :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :March 11, 2025, 14:39 ISThomeentertainment1 साल के अंदर राम मंदिर के पास खरीदी दूसरी जमीन, अयोध्या में पूरा करेंगे ये सप
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News