Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 05, 2025, 10:59 ISTसौरभ अग्रवाल ने कोविड के दौरान कॉर्पोरेट पुरुषों के लिए कंफर्टेबल कपड़े बनाने का बिजनेस शुरू किया. आज उनकी कंपनी का करोड़ों का टर्नओवर है और फोर्ब्स इंडिया से अवॉर्ड मिला.X
जाने इस सफल बिजनेसमैन की कहानी हाइलाइट्ससौरभ अग्रवाल ने कोविड में कंफर्टेबल कपड़े बनाने का बिजनेस शुरू कियाहरफन कंपनी का करोड़ों का टर्नओवर और फोर्ब्स इंडिया से अवॉर्ड मिलासौरभ ने युवाओं को समस्या सुलझाने वाले प्रोडक्ट बनाने की सलाह दीनई दिल्ली: ‘डर सबको लगता है, गला सबका सूखता है…’, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो डर को हराकर अपने सपनों को पूरा करने का हौसला रखते हैं. आज हम आपको बिहार के एक ऐसे युवक की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी अच्छी खासी नौकरी को छोड़कर अपना बिजनेस शुरू करने का जोखिम उठाया, और आज करोड़ों रुपये कमा रहे हैं.
बिहार के रहने वाले सौरभ अग्रवाल ने लोकल 18 से बात करते हुए अपने इस अनोखे सफर के बारे में बताया. कोविड के समय जब लोग घर से काम कर रहे थे, तब उन्होंने कॉर्पोरेट में काम करने वाले पुरुषों के लिए एक ऐसा कंफर्टेबल कपड़ा बनाने के बारे में सोचा जिसे लोग आराम से पहन कर काम कर सके. आज 3 साल में उनका करोड़ों का टर्नओवर है.
ऐसे मिला आईडियादरअसल, कॉर्पोरेट में स्टाइलिश दिखने के लिए जो कपड़े पहनते हैं, वह कंफर्टेबल नहीं रहते, जिस वजह से सही से लोग काम भी नहीं कर पाते. इसलिए उन्होंने पुरुषों का फैशन और कंफर्टेबल का ध्यान रखते हुए, 2022 के जनवरी के महीने में हरफन कंपनी शुरू की, जिसमें पुरुषों के लिए घर से लेकर ऑफिस वेयर तक के कंफर्टेबल कपड़े बनाते हैं.
फोर्ब्स इंडिया से सम्मानहरफन कंपनी अपने ग्राहकों को रिंकल रेसिस्टेंस, फोर-वे स्ट्रेच, एसपीएफ़ 50+ सुरक्षा, एंटी-ओडर और मॉइश्चर-फ्री जैसी परफॉर्मेंस-ड्रिवन फीचर देती है. यही नहीं, हरफन को हाल ही में फोर्ब्स इंडिया द्वारा प्रस्तुत गोक्विक फ्यूचर ऑफ कॉमर्स कॉन्क्लेव 2.0 में भारत में सबसे डिसरप्टिव मेन्सवियर ब्रांड के रूप में प्रतिष्ठित मेन्सवियर एक्सीलेंस अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है.
युवाओं को सलाहसौरभ अग्रवाल ने युवाओं को सलाह देते हुए कहा कि अगर आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं, तो केवल पैसे कमाने के लिए बिजनेस शुरू न करें. बल्कि, किसी की समस्या को देखते हुए उस चीज को सॉल्व करने के लिए प्रोडक्ट बनाएं, ताकि आपका बिजनेस बहुत अच्छा ग्रो करे, और आपको जल्दी सफलता मिले.
First Published :February 05, 2025, 10:57 ISThomebusinessछा गए बिहार के सौरभ! नौकरी को लात मार शुरू किया बिजनेस, अब करोड़ों की कमाई
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News