Bihar Idea Festival: आपके पास है बिजनेस आइडिया? तो पहुंचे यहां, सरकार देगी 10 लाख रुपये, जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया

Must Read

Last Updated:July 17, 2025, 16:14 ISTBihar Idea Festival: बिहार सरकार 24 जुलाई 2025 को शेरशाह इंजीनियरिंग कॉलेज, सासाराम में ‘बिहार आइडिया फेस्टिवल’ आयोजित करेगी. इसका उद्देश्य 10 हजार बिजनेस आइडिया संकलित करना और स्टार्टअप को वित्तीय सहायता देना …और पढ़ेंप्रतीकात्मक तस्वीर हाइलाइट्सबिहार आइडिया फेस्टिवल 24 जुलाई 2025 को आयोजित होगा.सरकार 10 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता देगी.आवेदन व्हाट्सएप या ईमेल के माध्यम से भेज सकते हैं.रोहतास. बिहार में अब औद्योगिक विकास और इंनोवेशन को एक नई रफ्तार देने की तैयारी हो रही है. इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उद्योग विभाग, बिहार सरकार द्वारा 24 जुलाई 2025 को शेरशाह इंजीनियरिंग कॉलेज, सासाराम (रोहतास) में “बिहार आइडिया फेस्टिवल” का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम का आयोजन सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा. इस आयोजन का उद्देश्य पूरे राज्य के सभी जिले से जमीनी स्तर के लगभग 10 हजार बिजनेस आइडिया को संकलित करना, स्टार्ट अप के संस्थापकों को एक पहचान देना, उन्हें आवश्यक पूंजी प्रवाह सुनिश्चित करना, मार्गदर्शन प्रदान करना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर के मीडिया का कवरेज प्रदान करना है.

इस फेस्टिवल के जरिए बिहार सरकार राज्य के युवाओं, महिला उद्यमियों और अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के लोगों को प्रोत्साहित करना चाहती है ताकि वे अपने नए विचारों को व्यवसाय का रूप देकर आत्मनिर्भर बन सकें. स्टार्टअप योजना के अंतर्गत यदि कोई उद्यमी किसी नए और व्यावहारिक विचार के साथ सामने आता है, तो सरकार द्वारा उसे 10 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी. खास बात यह है कि इस सहायता राशि पर अगले 10 वर्षों तक किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं देना होगा. यह सुविधा उन लोगों के लिए एक बड़ा अवसर है जो संसाधनों की कमी के कारण अपने विचारों को साकार नहीं कर पाते.

यह भी पढे़ं- PM Modi Bihar Visit: बिहार के लिए फिर खुलेगा पीएम मोदी का पिटारा, 12,000 करोड़ की देंगे सौगात, इन क्षेत्रों में होगा कायाकल्प

आप के पास भी बिजनेस आइडिया, तो जल्दी करें आवेदनजिला स्तर पर इस योजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए जिला उद्योग केंद्र, रोहतास द्वारा सासाराम अभियंत्रण महाविद्यालय में स्टार्टअप सेल की स्थापना की गई है. इस सेल के नोडल पदाधिकारी श्री नीतीश कुमार दुबे हैं. यदि किसी व्यक्ति के पास कोई नया, नवोन्मेषी और उपयोगी बिजनेस आइडिया है, तो वह अपना आवेदन व्हाट्सएप नंबर 9742956009 पर भेज सकता है या ईमेल के माध्यम से [email protected] पर जानकारी साझा कर सकता है. अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति सीधे नोडल पदाधिकारी श्री नीतीश कुमार दुबे से मोबाइल नंबर 7254958045 पर संपर्क कर सकते हैं.यह फेस्टिवल बिहार में स्टार्टअप क्रांति की एक नई शुरुआत का संकेत हो सकता है जो राज्य को रोजगार के नए अवसरों और नवाचार की दिशा में आगे बढ़ाने में मदद करेगा.Mohd Majidwith more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f…और पढ़ेंwith more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f… और पढ़ेंhomebusinessआपके पास है बिजनेस आइडिया? तो पहुंचे यहां, सरकार देगी 10 लाख रुपये…

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -