भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल वैसे तो सबसे साफ शहरों और देश की सबसे स्वच्छतम राजधानी में शुमार है लेकिन इसके बावजूद भी आए दिन भोपाल में स्वच्छ को लेकर कमियां सामने आ ही जाती हैं.
ऐसा ही एक मामला Local18 टीम को रियलिटी चेक के दौरान भोपाल जंक्शन रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित प्लेटफॉर्म एक के सामने दिखा. जहां ऑटो स्टैंड के ठीक सामने वाली दीवार पर लिखा है- 5 सौ फाइन पर, अब वहीं खुले में पेशाब घर नदरद हैं. देखिए, सुनिए, जानिए Local18 की इस रिपोर्ट में पोल-खोल.
जहां लिखा फाइन उसके ऊपर ही लोगों कर रहे पेशाबअजब मध्यप्रदेश में आए दिन कुछ न कुछ गजब मामले सामने आते ही रहते हैं. लेकिन नियमों के ऊपर ही पेशाब करने का मामला भोपाल जंक्शन रेलवे स्टेशन से सामने आया है, जहां जिस दीवार पर लिखा है कि, पेशाब करने पर 5 सौ रुपए फाइन है, अब उसी जगह खुले में पेशाब घर बन चुका है.
खुले में पेशाब घर, कोई नही रोकने वालाभोपाल जंक्शन रेलवे स्टेशन के नए बने प्लेटफॉर्म एक के ठीक सामने ही जिस दीवार पर पेशाब न करने की बात लिखी है, उसी के सामने लोग पेशाब करते है. इससे भी गजब यह है कि, यहां लोगों को ऐसा करने के लिए कोई रोकने टोकने वाला भी नही है और न ही इस जगह की कभी सफाई होती है.
ऑटो वालों के लिए नर्क, साल में एक बार सफाईराजधानी के भोपाल जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 के सामने ही ऑटो स्टैंड बना है. इसके बगल में ही स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ रही है. इस प्लेटफार्म के ठीक सामने ही लोग खुले में पेशाब करते हैं. Local18 से बात करते हुए ऑटो चालक मोहम्मद जैद ने बताया कि, “यहां कोई नियम नही मानता है. हमारी ऑटो यहीं पे पार्क होती है पर बदबू इतनी रहती है कि, बैठना मुश्किल हो जाता है. सफाई को लेकर बोलते हुए दूसरे व्यक्ति ने कहा कि, साल में सिर्फ एक बार बार ही इधर सफाई होती है.”
Tags: Bhopal news, Indian railway, Local18, Madhya pradesh newsFIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 16:41 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News