मध्‍य प्रदेश में बनेगी नई रेल लाइन, मिली स्‍वीकृति, देखें आपके आसपास से गुजरे

Must Read

Last Updated:May 16, 2025, 21:47 ISTमध्य प्रदेश में ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। यहां पर नई रेल लाइन को स्वीकृति मिल गई है, जिससे यात्रियों को काफी फायदा होगा। जानें यह लाइन कहां से गुजरेगी?जल्‍द शुरू होगा काम. एआई फोटोनई दिल्ली. मध्य प्रदेश में रेल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए रेलवे बोर्ड ने पश्चिम मध्य रेल (WCR) क्षेत्र के तहत एक नई रेल लाइन परियोजना को मंजूरी दी है। प्रस्तावित कॉर्ड रेल लाइन करही और सगमा के बीच 5.31 किलोमीटर की होगी। इस परियोजना को 165.20 करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृति मिली है। यह कदम प्रदेश में कनेक्टिविटी बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

अम्ब्रेला वर्क के तहत प्रस्तावित करही से सगमा (5.31 किमी) के बीच कॉर्ड रेल लाइन रेल कनेक्टिविटी के लिए महत्वपूर्ण है। इसका उद्देश्य लाइनों की क्षमता में वृद्धि, फ्लाईओवर और बाईपास लाइनों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाना है। करही स्टेशन सतना-पन्ना-खजुराहो निर्माणाधीन नई लाइन पर एक नया स्टेशन है, और सगमा स्टेशन सतना-मानिकपुर-प्रयागराज डबल लाइन रूट पर स्थित है। वर्तमान में सतना-

मानिकपुर खंड की लाइन क्षमता की उपयोगिता 120% है, जो 2027 तक 143% तक बढ़ने का अनुमान है। ललितपुर-सिंगरौली नई रेल परियोजना के अंतर्गत रीवा-सिंगरौली के बीच नई लाइन का कार्य भी प्रगति पर है। करही और सगमा के बीच प्रस्तावित द्वि-दिशात्मक कॉर्ड लाइन ललितपुर-सिंगरौली नई लाइन को इटारसी-मानिकपुर मौजूदा लाइन से जोड़ेगी। इससे मानिकपुर-पन्ना के विपरीत जाने वाली ट्रेनों को सतना जंक्शन स्टेशन पर जाए बिना सीधे चलने में सुविधा होगी और इस तरह सतना में इंजन को बदलना नहीं पड़ेगा, जिससे समय की बचत होगी।

यह रेल संपर्क क्षेत्रीय व्यापार, गतिशीलता और संसाधनों तक पहुंच को बढ़ावा देगा। करही से सगमा कॉर्ड रेल लाइन बनने से मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण शहर सतना, पन्ना और खजुराहो के पर्यटक संपर्क को मजबूती मिलेगी। सतना और पन्ना औद्योगिक शहर हैं, जिनमें सीमेंट और खनिज उद्योग प्रचुर मात्रा में हैं, जो मध्य प्रदेश के कई हिस्सों को जोड़ते हैं। इस लाइन से क्षेत्र में माल ढुलाई, औद्योगिक विकास, पर्यटन और बेहतर यात्री संपर्क में मदद मिलने की उम्मीद है।
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Khajuraho,Chhatarpur,Madhya Pradeshhomemadhya-pradeshMP में बनेगी नई रेल लाइन, मिली स्‍वीकृति, देखें आपके आसपास से गुजरेगी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -