Gold-Silver Price 26 April. सोना और चांदी एक ऐसा धातु जिसको भारत में शृंगार का अहम हिस्सा मना जाता है लेकिन अब सोने के दाम अमरीकी टैरिफ पॉलिसी में 90 दिनों की रोक के बाद ऐसे बढ़ रहे हैं. मानों जैसे जल्द ही एक लाख भी पार हो जायेगा. एमपी की राजधानी भोपाल में आज शनिवार (26 अप्रैल) को भारतीय बुलियन (www.bullions.co.in) के मुताबिक, बाजार शुरू होने तक सोने और चांदी के भाव कुछ इस प्रकार हैं:
– भोपाल में 22 कैरेट सोने का रेटआज: 87,258 रुपए/10 ग्रामबीते दिन: 87,963 रुपए
– भोपाल में 24 कैरेट सोने के दामआज: 95,190 Rs/10gmबीते दिन: 95,960 रुपए प्रति 10 ग्राम
– भोपाल में चांदी का भावआज: 96,600 रुपए/1 किलोबीते दिन: 97,880 रुपए प्रति किलो
अप्रैल के आखिरी हफ्ते खूब तेज सोनादेशभर में अप्रैल के आखिरी हफ्ते के दौरान सोना खूब बढ़त दर्ज कर रहा है. जहां बीते दिन दाम में हल्की गिरावट दिखी तो आज फिर बढ़त दर्ज हुई है. इसी बीच आज येलो मेटल कहे जाने वाले सोने का शुरुआती कारोबार में तेजी को लेकर दावा है कि, भाव जल्द 1 लाख का आकड़ा दर्ज कराएंगे. वहीं देश में आज गोल्ड-सिल्वर रेट कुछ इस प्रकार से हैं:
– भारत में 24 कैरेट गोल्ड रेटआज: 95,270 रुपए प्रति 10 ग्रामबीते दिन: 96,120 Rs/10gm
– भारत में चांदी का भावआज: 96,680 रुपए प्रति 1 किलोबीते दिन: 97,930 रुपए/किलो
हालमार्क ही है असली सोने की पहचानदेखिए अगर आप सोने के गहने खरीदने जा रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी से समझौता न करें. हॉलमार्क देखकर ही गहने खरीदें, क्योंकि यही सोने की सरकारी गारंटी है. भारत में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करता है. हर कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग होते हैं, जिसे ध्यान से रखकर ही सोना खरीदें. अगर आप ऐसा नही करते हैं तो आपके सोने में मिलावट भी हो सकती है तो हमेशा जांच परख कर ही खरीदी करें.
नोट- हमारे द्वारा दी गई सोने-चांदी की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और मेकिंग चार्ज जैसे अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी या ज्वैलर्स शॉप से संपर्क करें. अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए Local18.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News