करना है खुद का कारोबार? कलेक्टर साहब को भेजें अपना प्रोजेक्ट आइडिया, बिजनेस के लिए पूरी मदद

Must Read

Agency:News18 RajasthanLast Updated:February 24, 2025, 16:20 ISTभीलवाड़ा जिले में नए उद्योगों की स्थापना के लिए जिला कलेक्टर ने युवा उद्योगपतियों से प्रोजेक्ट के विचार मांगे हैं, जिसके माध्यम से लोग जमीन से संबंधित अपने प्रोजेक्ट के विचार साझा कर सकते हैं.फैक्ट्री में काम करती कपड़ा मशीनहाइलाइट्सभीलवाड़ा में नए उद्योगों के लिए प्रोजेक्ट विचार आमंत्रित.युवा उद्यमियों को रोजगार के अवसर बढ़ाने की पहल.प्रोजेक्ट रिपोर्ट 5 मार्च तक ईमेल पर भेजें.भीलवाड़ा. टेक्सटाइल सिटी और राजस्थान के मिनी मैनचेस्टर के नाम से मशहूर भीलवाड़ा अपने उद्योगों के लिए देश और प्रदेश में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. भीलवाड़ा में कपड़ा उद्योग के जरिए सालाना करोड़ों रुपये का कारोबार होता है. इसे ध्यान में रखते हुए, भीलवाड़ा जिले में नए उद्योगों की स्थापना के लिए जिला कलेक्टर ने युवा उद्योगपतियों से प्रोजेक्ट के विचार मांगे हैं, ताकि जिले में नए उद्योग स्थापित हो सके. इससे जिले में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. यह नवाचार जिला कलेक्टर जसमीत सिंह ने शुरू किया है और इसके साथ ही एक QR कोड भी जारी किया है, जिसके माध्यम से लोग जमीन से संबंधित अपने प्रोजेक्ट के विचार साझा कर सकते हैं.

जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधु द्वारा जिले में रोजगार के नए अवसर सृजित करने के उद्देश्य से, जिले के युवा बेरोजगार जो अपना स्वयं का नया उद्योग, व्यवसाय, स्वरोजगार, या दस्तकारी उद्योग स्थापित करना चाहते हैं, उनके लिए एक पहल शुरू की गई है. ऐसे विचार रखने वाले युवाओं से जिला प्रशासन, लीड बैंक, और जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र ने अपने प्रार्थना पत्र और प्रोजेक्ट रिपोर्ट 5 मार्च तक जमा करने के लिए आमंत्रित किया है. ये प्रोजेक्ट रिपोर्ट ईमेल आईडी [email protected] और [email protected] पर भेज सकते हैं.

कारोबार के लिए सरकार देगी लोनइस क्षेत्र में इच्छुक और आवेदक अन्य समय में भी अपने उद्योग या उद्यम की स्थापना के लिए भीलवाड़ा जिले में लीड बैंक के अग्रणी जिला प्रबंधक अशोक कुमार पाण्डेय (मोबाइल नंबर: 8094007112) एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के उपायुक्त राहुलदेव सिंह (मोबाइल नंबर: 9982013376) से संपर्क कर सकते हैं. राज्य सरकार द्वारा आपके उद्यम की स्थापना में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा. प्राप्त प्रोजेक्ट्स की जांच के पश्चात, जिला कलेक्टर द्वारा गठित पैनल, जिसमें जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र, लीड बैंक, संबंधित विभाग, और औद्योगिक संगठनों के विशेषज्ञ शामिल होंगे, 10 मार्च को कलेक्ट्रेट सभागार में चयन प्रक्रिया पूरी करेगा. इसके बाद चयनित प्रोजेक्ट्स को राज्य सरकार एवं भारत सरकार की स्वरोजगार योजनाओं से जोड़कर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा.

रोजगार के लिए चलाई जा रही हैं यह योजनाएंभीलवाड़ा जिले के आर्थिक, सामाजिक विकास, व्यापार एवं उद्योग की स्थापना के लिए राजस्थान सरकार एवं भारत सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं. जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, डॉ. भीमराव अंबेडकर दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, पीएम स्वनिधि योजना, स्टैंड अप इंडिया, किसान क्रेडिट कार्ड (कृषि एवं पशुपालन) एवं बैंकिंग ऋण योजना इत्यादि चलाई जा रही हैं.
Location :Bhilwara,Bhilwara,RajasthanFirst Published :February 24, 2025, 16:20 ISThomerajasthanकरना है खुद का कारोबार? कलेक्टर साहब को भेजें अपना प्रोजेक्ट आइडिया

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -