अयोध्‍या जा रहे हैं तो यह पहले खबर पढ़ लें, कहीं आपकी ट्रेन भी कैंसिल न हो

Must Read

गोरखपुर. अगर आप अयोध्‍या जाने का प्‍लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. ट्रैक पर काम की वजह से अयोध्‍या जाने और वहां से होकर गुजरने वाली तमाम ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. देख लें, कहीं इनमें आपकी ट्रेन तो शामिल नहीं है. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों का बदला शेड्यूल जारी कर दिया है. इसे घर से देखकर ही निकलें.

पूर्वोत्‍तर रेलवे के सीपीआरओ के अनुसार उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जफराबाद खंड के अयोध्या कैंट स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग काम के कारण तमाम ट्रेनों को कैंसिल की जा रही हैं. तमाम ट्रेनें इस महीने और  कई अगले माह तक कैंसिल रहेंगी.

ये ट्रेनें कैंसिल रहेंगी

. प्रयागराज संगम से 31 दिसम्बर तक चलने वाली 14231 प्रयागराज संगम-बस्ती एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

. बस्ती से 31 दिसम्बर तक चलने वाली 14232 बस्ती-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.. मनकापुर से 08 जनवरी, 2025 तक चलने वाली 04241 मनकापुर-अयोध्या कैंट मेमू गाड़ी कैंसिल रहेगी.

. अयोध्या कैंट से 07 जनवरी, 2025 तक चलने वाली 04242 अयोध्या कैंट-मनकापुर मेमू गाड़ी कैंसिल रहेगी.

आपकी कितने नम्बर तक वेटिंग टिकट हो सकती है कंफर्म, रेलवे ने किया खुलासा, आप भी जान लें

. मनकापुर से 07 जनवरी, 2025 तक चलने वाली 04259 मनकापुर-अयोध्या कैंट मेमू गाड़ी कैंसिल रहेगी.

. अयोध्या कैंट से 08 जनवरी, 2025 तक चलने वाली 04260 अयोध्या कैंट-मनकापुर मेमू गाड़ी कैंसिल रहेगी.

. मनकापुर से 08 जनवरी, 2025 तक चलने वाली 04257 मनकापुर-अयोध्या धाम जं. मेमू गाड़ी कैंसिल रहेगी.

. अयोध्या धाम जं. से 08 जनवरी, 2025 तक चलने वाली 04258 अयोध्या धाम जं.-मनकापुर मेमू गाड़ी कैंसिल रहेगी.

. जयनगर से 20, 22, 24, 27, 29 एवं 31 दिसम्बर, 2024 तथा 03, 05 एवं 07 जनवरी, 2025 को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

. अमृतसर से 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 दिसम्बर, 2024 तथा 01, 03 एवं 05 जनवरी, 2025 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

. जोधपुर से 22 एवं 29 दिसम्बर, 2024 तथा 05 जनवरी, 2025 को चलने वाली 04815 जोधपुर-मऊ विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

. मऊ से 24 एवं 31 दिसम्बर, 2024 तथा 07 जनवरी, 2025 को चलने वाली 04816 मऊ-जोधपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

. जोधपुर से 21 एवं 28 दिसम्बर, 2024 तथा 04 जनवरी, 2025 को चलने वाली 04823 जोधपुर-मऊ विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

. मऊ से 23 एवं 30 दिसम्बर, 2024 तथा 06 जनवरी, 2025 को चलने वाली 04824 मऊ-जोधपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

. जोधपुर से 19 एवं 26 दिसम्बर, 2024 तथा 02 जनवरी, 2025 को चलने वाली 04829 जोधपुर-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

. गोरखपुर से 20 एवं 27 दिसम्बर, 2024 तथा 03 जनवरी, 2025 को चलने वाली 04830 गोरखपुर-जोधपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

. अहमदाबाद से 20 एवं 27 दिसम्बर, 2024 तथा 03 जनवरी, 2025 को चलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

. दरभंगा से 23 एवं 30 दिसम्बर, 2024 तथा 06 जनवरी, 2025 को चलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
Tags: Ayodhya News, Indian railway, Indian Railway newsFIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 09:53 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -