कल की आई चाइनीज कंपनी ने BMW के छुड़ा दिए छक्‍के, कैसे हुआ यह कमाल?

Must Read

नई दिल्‍ली. लग्जरी कारों की दुनिया में अब तक जर्मन कंपनियों का दबदबा रहा है. लेकिन, अब एक छोटी चाइनीज कपंन सेरिस (Seres)  ने चीन के बाजार में बीएमडब्‍ल्‍यू और मर्सिडीज जैसी दिग्‍गज कंपनियों को धूल चटा दी है.  सेरिस अब चीन की सबसे बड़ी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार निर्माता बन चुकी है. इसने न सिर्फ BMW और Mercedes जैसी दिग्गज कंपनियों को पछाड़ा, बल्कि हाई-एंड सेगमेंट में नया ट्रेंडसेटर बनकर उभरी है. खास बात यह है कि चार साल पहले तक यह कंपनी 30,000 युआन (₹4.2 लाख) कीमत वाली मिनीवैन ही बनाती थी.

पहले सेरिस को डीएफएसके मोटर के नाम से जाना जाता था. 2021 में सेरिस ने हुवावे टेक्‍नोलॉजीज के साथ हाथ मिलाया और Aito ब्रांड लॉन्‍च किया. यह एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड SUV है. लोगों को यह खूब पसंद आई. बस फिर क्या था, सेरिस  की किस्मत पलट गई. तीन सालों में कंपनी की बिक्री तीन गुना बढ़कर 2024 में 4.27 लाख यूनिट्स पर पहुंच गई और कंपनी के शेयर 120% उछल गए.

M9 SUV मॉडल बना गेमचेंजर

Aito का M9 मॉडल गेम चेंजर साबित हुआ. दिसंबर 2023 में लॉन्च हुई यह SUV इतनी तेजी से छाई कि 2024 में 500,000 युआन (₹58 लाख) से ऊपर की कैटेगरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई. इसकी खासियतें भी किसी स्मार्टफोन से कम नहीं है. इसमें  Huawei का HarmonyOS, तीन स्क्रीन वाला डैशबोर्ड, डुअल-ज़ोन रेफ्रिजरेटर, और शानदार एम्बिएंट लाइटिंग लगी है. शंघाई बेस्‍ड थिंकरकार के आंकड़ों के मुताबिक, 2024 में इस मॉडल की 1.51 लाख यूनिट्स की डिलीवरी हुई  और वो भी एक साल से कम समय में.

लग्जरी का मतलब सिर्फ जर्मन नहीं होता

सेरिस के S चेयरमैन झांग जिंगहाई ने शंघाई ऑटो शो में कहा, “Aito के मॉडल चीन के लग्जरी कार बाजार की परिभाषा बदल रहे हैं. यह ब्रांड बाजार और ग्राहकों की पसंद का जीता-जागता उदाहरण है.” कंपनी ने इसी साल एक और मॉडल Aito M8 भी पेश किया है, जो M9 से थोड़ा कॉम्पैक्ट है लेकिन फीचर्स में पीछे नहीं.

EV की दुनिया में जर्मन कंपनियों की नींव हिलाई

अब तक माना जाता था कि लग्जरी सेगमेंट में बीएमडब्‍ल्‍यू और मर्सीडीज जैसी कंपनियों की पकड़ मजबूत है और EV निर्माता सिर्फ मिड-सेगमेंट तक ही सीमित रहेंगे. लेकिन Aito ने यह मिथक तोड़ दिया. अब चाइनीज उपभोक्ता भी टेक्नोलॉजी और कम्फर्ट को ब्रांड नाम से ऊपर रख रहे हैं. Huawei और Xiaomi जैसे स्मार्टफोन ब्रांड्स ने जब EV में एंट्री की तो लोग हंसे थे. आज Huawei की Aito दौड़ रही है और Xiaomi की SU7 सेडान को भी बाजार में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.

चुनौती भी कम नहीं

जहां सेरिस ने सफलता का स्वाद चखा है, वहीं चुनौतियों की भी कोई कमी नहीं है. 2024 में चीन का लग्जरी कार बाजार 23% तक सिकुड़ गया है. वहीं, बढ़ती प्रतिस्पर्धा और प्राइस वॉर के चलते Aito ने M9 के 2025 मॉडल की कीमतों में 10,000–20,000 युआन की कटौती करनी पड़ी है. जनवरी-फरवरी 2024 में Aito की बिक्री गिरकर 17,190 यूनिट्स रह गई, जबकि Mercedes ने 22,160 और BMW ने 18,130 यूनिट्स बेचकर फिर से बाज़ी मारी. कुल मिलाकर, Seres की पहली तिमाही की बिक्री में 42% की गिरावट आई.

सेरिस की Huawei के साथ पार्टनरशिप जहां उसकी ताकत है, वहीं अब यही साझेदारी चुनौती भी बनती जा रही है. Huawei अब चेरी और बीएआईसी (Stelato) जैसे अन्य ब्रांड्स के साथ भी ईवी बना रहा है. इससे Seres को ‘ब्रांड पहचान’ और ‘मार्केट शेयर’ के लिहाज से खतरा है.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -