RBI ने लॉन्च किया अपना WhatsApp चैनल, सीधे म‍िलेगा हर अपडेट; जानें कैसे जुड़ें

Must Read

Last Updated:April 13, 2025, 11:21 ISTRBI WhatsApp channel : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में WhatsApp चैनल लॉन्च किया है, जिससे आप सीधे बैंक की ताजा जानकारी और अपडेट्स पा सकते हैं. अगर आप भी इस चैनल से जुड़ना चाहते हैं, तो यहां जानें इसका तर…और पढ़ेंआरबीआई ने अपना वॉट्सएप चैनल शुरू क‍िया है, जहां वो सारे अपडेट और जानकार‍ियां शेयर करेगा. हाइलाइट्सRBI ने लॉन्च किया WhatsApp चैनल.QR कोड स्कैन कर चैनल से जुड़ें.महत्वपूर्ण बैंकिंग अपडेट सीधे प्राप्त करें.RBI WhatsApp channel Launched : भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में वित्तीय जानकारी को अधिक आसानी से लोगों तक पहुंचाने के ल‍िए आधिकारिक WhatsApp चैनल लॉन्च किया है. दरअसल, आरबीआई इसके जर‍िये महत्वपूर्ण बैंकिंग अपडेट और वित्तीय समाचारों को आसान तरीके से लोगों तक डायरेक्‍ट शेयर करना चाहता है. ताकि दूरदराज के इलाकों में लोगों तक पहुंचा जा सके. देश भर के लोग केंद्रीय बैंक द्वारा शेयर किए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके चैनल से जुड़ सकते हैं.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने WhatsApp पर अपने वेरीफाइड अकाउंट से यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि महत्त्वपूर्ण वित्तीय जानकारी हर व्यक्ति तक आसानी से पहुंच सके, चाहे वे कहीं भी रहते हों.

लोगों को जागरुक करने के ल‍िए उठाया कदमRBI के अनुसार पहले भी जनता को जागरूक करने के लिए उसने कई माध्यमों जैसे टेक्स्ट मैसेज, टेलीविजन और डिजिटल विज्ञापनों का इस्तेमाल किया है.

केंद्रीय बैंक इस चैनल का उपयोग सुरक्षित डिजिटल लेन-देन और धोखाधड़ी से बचाव के बारे में जागरूकता मैसेज देने के लिए करेगा. इसके साथ ही लोगों को उनके बैंकिंग अधिकारों की याद दिलाने और नीतियों में हुए बदलावों के बारे में सूचित करने के लिए भी इसका उपयोग किया जाएगा. RBI को उम्मीद है कि WhatsApp चैनल गलत जानकारी के खिलाफ लड़ाई में एक प्रभावी साधन बनेगा, जिससे सोशल मीडिया पर फैल रही वित्तीय भ्रांतियां कम होंगी और उपभोक्ताओं को सही निर्णय लेने में मदद मिल सके.

कैसे ज्‍वाइन करें?1. RBI ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट या सोशल मीडिया हैंडल पर शेय किए गए QR कोड को स्कैन करें.2. QR कोड आपको सीधे RBI के WhatsApp चैनल पर ले जाएगा.3. चैनल की सदस्यता लेने के लिए “जॉइन” पर क्लिक करें.4. जुड़ने के बाद, आपको RBI के वेर‍िफ‍ाइड WhatsApp अकाउंट से अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा.

RBI का आधिकारिक WhatsApp अकाउंट ब‍िजनेस नंबर 9999 041 935 के जर‍िये चलता है. यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे अकाउंट के नाम के आगे वेर‍िफाइड चिह्न की जांच करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे सही चैनल को फॉलो कर रहे हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 13, 2025, 11:07 ISThometechRBI ने लॉन्च किया अपना WhatsApp चैनल, सीधे म‍िलेगा हर अपडेट; जानें कैसे जुड़ें

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -