Last Updated:May 21, 2025, 11:47 ISTAviation News: अमेरिकन एयरलाइंस की डलस से शार्लोट जा रही फ्लाइट AA1774 में एक महिला पैसेंजर ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद, महिला पैसेंजर पर एफएए ने $81,950 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया था.35 हजार फीट की ऊंचाई पर महिला पैसेंजर ने खोलना चाहा प्लेन का मेन डोर. (एआई इमेज)हाइलाइट्समहिला पैसेंजर ने फ्लाइट में हंगामा कियाFAA ने महिला पर ₹70 लाख का जुर्माना लगायाFAA ने 2021 में जीरो टॉलरेंस नीति लागू कीBiggest Fine Ever Imposed on Passenger: थोड़ी सी जो पी ली है… इसके बाद क्या होता है, हम सब को बखूबी पता है. कुछ ऐसा ही अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट AA-1774 में भी हुआ. नशे में धुत एक महिला पैसेंजर ने ऐसा हंगामा मचाया कि पूरा प्लेन को हिलाकर रख डाला. अमेरिका के डलस-फोर्ट वर्थ से शार्लोट जा रही इस फ्लाइट में इस महिला ने फ्लाइट अटेंडेंट्स के साथ न केवल बदतमीजी की, बल्कि प्लेन का दरवाजा खोलने की कोशिश की और क्रू पर हमला कर दिया.
नशे के खुमार हुई इस घटना का नतीजा यह हुआ कि अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने उस पर 81,950 डॉलर का रिकॉर्ड जुर्माना ठोक दिया. भारतीय करेंसी में बात करें तो यह जुर्माना करीब 70 लाख रुपये होता है. यह एफएए द्वारा किसी पैसेंजर पर लगाया गया अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना है. आइए अब आपको विस्तार से बताते हैं कि उस रात अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट AA-1774 में क्या-क्या हुआ.
क्या हुआ था उस रात फ्लाइट AA-1774 में?यह बात करीब 4 साल पुरानी है. 6 जुलाई 2021 की रात अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट AA-1774 आसमान में थी. फर्स्ट क्लास में बैठी एक महिला पैसेंजर अचानक गैलरी में गिर पड़ी. फ्लाइट अटेंडेंट ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया, लेकिन महिला ने न सिर्फ मदद ठुकरा दी, बल्कि उसे धमकी दे डाली. फिर उसने चालक दल को धक्का मारा, गालियां देना शुरू कर दी. महिला पैसेंजर की दिल इतने से भी नहीं भरा, तो उसने प्लेन का मेन डोर खोलने की कोशिश की.
करीब 35 हजार फीट की ऊंचाई में उड़ रहे प्लेन में ऐसा करना बेहद खतरनाक था. जब क्रू ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने एक फ्लाइट अटेंडेंट के सिर पर पहले वार किया, फिर थूका, काटा और लातें मारीं. बात इतनी बिगड़ गई कि चालक दल को मजबूरन उसे फ्लेक्सी-कफ (प्लास्टिक हथकड़ी) और डक्ट टेप से बांधकर सीट पर काबू करना पड़ा. प्लेन के शार्लोट पहुंचते ही पुलिस ने इस महिला पेसेंजर को हिरासत में ले लिया.
एफएए ने लगाया था अब तक सबसे बड़ा जुर्मानाएफएए ने 2021 में हवाई यात्रा में बढ़ते बवाल को देखते हुए जीरो टॉलरेंस नीति लागू की थी. इसके तहत, क्रू या पैसेंजर्स की सुरक्षा को खतरे में डालने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जा रहा था. इस मामले में एफएए ने कोई कसर नहीं छोड़ी और आरोपी महिला पैसेंजर पर 81,950 डॉलर का जुर्माना लगा दिया. अमेरिकी परिवहन मंत्री पीट बटिगीज़ ने एक टीवी शो पर इसकी घोषणा करते हुए कहा था कि प्लेन में हंगामा मचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. एफएए सख्त कार्रवाई करेगा.
Anoop Kumar MishraAssistant EditorAnoop Kumar Mishra is associated with OXBIG NEWS NETWORK Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to …और पढ़ेंAnoop Kumar Mishra is associated with OXBIG NEWS NETWORK Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to … और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंhomenationथोड़ी सी जो पी ली है… प्लेन में मचा ऐसा बवाल, ठोका गया ₹70 लाख का जुर्माना!
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News