Agency:एजेंसियांLast Updated:February 03, 2025, 23:20 ISTअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको पर लगाए गए टैरिफ को एक महीने के लिए रोकने का ऐलान किया है. इसके साथ ही उन्होंने कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रडो से भी फोन पर बात की, हालांकि वह वार्ता सफल नहीं रही. वैसे डो…और पढ़ेंडोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम और कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो से फोन पर बात की. हाइलाइट्सट्रंप ने मेक्सिको पर टैरिफ एक महीने के लिए रोका.मेक्सिको ने सीमा पर 10,000 सैनिक तैनात करने पर सहमति दी.ट्रंप और ट्रूडो के बीच भी फोन पर बात हुई, हालांकि वह वार्ता सफल नहीं रही.वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको पर लगाए गए टैरिफ को एक महीने के लिए रोकने का ऐलान किया है. यह निर्णय सोमवार को हुई मेक्सिको के साथ आखिरी समय की बातचीत के बाद लिया गया. हालांकि कनाडा के साथ अब भी कोई ठोस समझौता नहीं हो सका है. इस मुद्दे पर ग्लोबल ट्रेड वॉर छिड़ने की आशंका बन गई थी. हालांकि अब ट्रंप के ताजा कदमों से ऐसा माना जा रहा है वैश्विक व्यापार पर पड़ने वाला असर टल सकता है.
ट्रंप और मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने सोमवार को बातचीत के बाद टैरिफ पर रोक लगाने की घोषणा की. इसके तहत मेक्सिको ने अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर 10,000 सैनिक तैनात करने पर सहमति जताई है. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर कहा कि ‘बहुत ही दोस्ताना बातचीत’ के बाद उन्होंने ‘एक महीने की अवधि के लिए टैरिफ को तुरंत रोकने पर सहमति जताई.’
शीनबाम ने ट्रंप से हथियार तस्करी रोकने की बात कीट्रंप ने कहा कि इस एक महीने के दौरान दोनों देशों के बीच और बातचीत होगी, ताकि एक ‘डील’ हासिल की जा सके. इससे पहले, मेक्सिको की राष्ट्रपति शीनबाम ने भी टैरिफ पर रोक लगाने की घोषणा करते हुए कहा कि उनकी ट्रंप के साथ ‘अच्छी बातचीत’ हुई और दोनों देशों के बीच संबंधों और संप्रभुता का सम्मान किया गया.
शीनबाम ने यह भी कहा कि ट्रंप ने मेक्सिको में अमेरिकी हथियारों की तस्करी को रोकने के उपायों को बढ़ाने पर सहमति जताई है. हालांकि, ट्रंप के बयान में इस बात का जिक्र नहीं था.
यह घटनाक्रम उस समय सामने आया है, जब ट्रंप ने मेक्सिको और कनाडा से आयात होने वाले सामान पर 25% टैरिफ और चीन से आयात पर अतिरिक्त 10% टैरिफ लगाने का आदेश दिया था. ये टैरिफ मंगलवार आधी रात से प्रभावी होने वाले थे.
ट्रंप की ट्रूडो से भी हुई बातट्रंप ने यह भी कहा कि उन्होंने सोमवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ बातचीत की, लेकिन यह वार्ता सफल नहीं रही. हालांकि, ट्रंप ने दोबारा बातचीत के लिए सोमवार को शाम 3 बजे (2000 GMT) का समय तय किया है.
ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया कि अमेरिका के साथ व्यापार में अनुचित व्यवहार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह टैरिफ मेक्सिको और कनाडा की सीमाओं से हो रहे ओपिओइड्स (नशीली दवाओं) की तस्करी को रोकने के लिए हैं, जिसे वे ‘ड्रग वार’ बता रहे हैं.
इस पूरे मामले ने वैश्विक बाजारों को हिलाकर रख दिया है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर यह विवाद जल्द हल नहीं हुआ, तो इससे वैश्विक व्यापार युद्ध की स्थिति पैदा हो सकती है.
First Published :February 03, 2025, 23:20 ISThomeworldटल गया टैरिफ वॉर! ट्रंप ने रोका मेक्सिको पर एक्शन, ट्रूडो को भी घुमाया फोन
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News