शिक्षा, राशन, पेट्रोल की कीमत पर मिले राहत! अंबाला के लोगों को बजट से उम्मीदें

0
8
शिक्षा, राशन, पेट्रोल की कीमत पर मिले राहत! अंबाला के लोगों को बजट से उम्मीदें

Last Updated:January 15, 2025, 20:38 ISTBudget Expectation : अंबाला के लोग केंद्रीय बजट से बड़ी उम्मीदें लगाए बैठे हैं, जिसमें शिक्षा, राशन, पेट्रोल और रोजमर्रा की चीजों पर छूट की मांग प्रमुख है. क्या सरकार इन जरूरी मांगों को पूरा करेगी और किस वर्ग को राहत मिलेगी? बजट में इन…और पढ़ेंX

केंद्रीय बजट पेश होने से पहले अंबाला में लोगों ने सरकार से इन चीजों पर छूट देनेअंबाला. फरवरी के पहले सप्ताह में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा केंद्रीय बजट पेश किए जाने की संभावना है. हर बार की तरह इस बार भी अलग-अलग वर्गों को बजट से उम्मीदें हैं. अंबाला के लोगों ने शिक्षा, राशन और पेट्रोल जैसी रोजमर्रा की चीजों में छूट की मांग की है.

लोकल 18 से बात करते हुए प्रोफेसर रवींद्र कुमार ने कहा कि इस बार बजट खास होना चाहिए और शिक्षा पर छूट दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि हरियाणा में नई शिक्षा नीति (NEP) लागू करने के लिए शिक्षा का अलग बजट होना चाहिए. उन्होंने ऑनलाइन पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए वाईफाई जैसी सुविधाओं पर भी छूट देने की मांग की.

‘रोजमर्रा की चीजों पर कम हो GST’अंबाला की गृहिणी रीना शर्मा ने कहा कि हर महिला चाहती है कि बजट में राशन और रोजमर्रा की उपयोगी चीजों पर जीएसटी कम किया जाए. इससे आम व्यक्ति अपने घर का खर्च आसानी से चला सकेगा. उन्होंने बच्चों की पढ़ाई पर भी विशेष ध्यान देने की मांग की, ताकि माता-पिता उनकी शिक्षा पर खर्च सही ढंग से कर सकें.

शिक्षा और रोजगार पर ध्यान देने की अपीलविद्यार्थी लीजा ने कहा कि इस बार सरकार को बच्चों की पढ़ाई और फीस में छूट देने के साथ ही रोजगार के अवसरों पर भी ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि शिक्षा में छूट से हर व्यक्ति पढ़ाई कर सकेगा और अपने परिवार का पालन-पोषण अच्छे से कर पाएगा.

पेट्रोल की कीमतों में कटौती की उम्मीदअंबाला के निवासी मुकेश कुमार ने कहा कि सरकार को इस बार बजट में रोजमर्रा की चीजों पर छूट देनी चाहिए. उन्होंने विशेष रूप से पेट्रोल की कीमतों में कटौती की मांग की, ताकि बाइक से काम पर जाने वाले लोग आर्थिक रूप से राहत महसूस कर सकें.

अंबाला के लोगों ने शिक्षा, रोजगार, राशन और ईंधन में छूट जैसी आवश्यक मांगों को बजट में शामिल करने की उम्मीद जताई है. अब देखना होगा कि सरकार इन मांगों पर कितना ध्यान देती है और बजट में किस वर्ग को राहत मिलती है.
First Published :January 15, 2025, 20:38 ISThomeharyanaशिक्षा, राशन, पेट्रोल की कीमत पर मिले राहत! अंबाला के लोगों को बजट से उम्मीदें

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here