नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर या इसके आसपास रहने वाले लोगों के पास कमाई करने का शानदार मौका है. ये लोग शहर में रहते हुए कमाई कर सकते हैं. यह मौका दो महीने के लिए यानी महाकुंभ के दौरान होगा. जनवरी और फरवरी महीने के लिए रेलवे के साथ जुड़ सकते हैं. रेलवे ने इसके लिए आवेदन मांगे हैं. इसलिए सोच विचार करने की जरूरत नहीं है. झट से अप्लाई कर सकते हैं.उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार महाकुंभ-2025 में यात्रियों को सुखद यात्रा उपलब्ध और आसान टिकट वितरण कराने की तैयारी है, जिससे लोगों को टिकट के लिए इधर उधर भटकना न पड़े. इसी को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था की जा रही है.
प्रयागराज (संगम एरिया सहित), सुबेदारगंज, नैनी एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशनों पर अतिरिक्त 64 एटीवीएम (आटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन) लगाए जा रहे हैं. इन एटीवीएम को 11 जनवरी से 28 फरवरी तक चलाया जाएगा. इन सभी एटीवीएम पर 8-8 घंटे की पाली के अनुसार कुल 192 फेसिलिटेटर कार्य करेंगे. इसके अलावा भारतीय रेलवे देश के तमाम शहरों से ट्रेनों को चलाने जा रहा है, जिससे यात्री सुविधाजनक ढंग से प्रयागराज पहुंच सकें. इसके लिए पूरा प्लान बन चुका है.
कोई भी कर सकता है आवेदन
एटीवीएम फैसिलिटेटर की नियुक्ति के लिए रेलवे के सेवानिवृत कर्मचारियों एवं सामान्य नागरिकों से पुनः आवेदन मांगे गए हैं. जिसकी अंतिम तिथि 16 दिसंबर तय की गई है. इसके लिए सुरक्षा राशि के रूप में ली जाने वाली राशि एनएसजी -1&2 कैटेगरी के स्टेशनो के लिए 50,000 रुपये एवं अन्य कैटेगरी के स्टेशनों के लिए 25,000 रुपये निर्धारित की गई थी. अब सभी कैटेगरी के स्टेशनों के लिए सुरक्षा राशि कम करके 5,000 रुपये निर्धारित कर दी गई है. आवेदन फार्म केवल 100 रुपये का है. इच्छुक लोगों आवेदन करने में देरी नहीं करनी चाहिए. तय समय के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Maha Kumbh MelaFIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 11:00 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News