प्रयागराज. डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 12423 राजधानी एक्सप्रेस प्रयागराज स्टेशन पहुंची. रात होने की वजह से स्टेशन में ज्यादा भीड़-भाड़ नहीं थी. ट्रेन में भी ज्यादातर यात्री सो रहे थे. आरपीएफ के जवान ट्रेन रुकते ही रूटीन जांच कर रहे थे. उसी दौरान एक कोच में लाल रंग का सूटकेस दिखा. संदिग्ध दिखने पर उसे बाहर निकाला और पूछा गया कि किसका है. किसी ने भी जवाब नहीं दिया. लावारिस समझ पर उसे खोला गया. अंदर का सामान देखकर सभी हक्का बक्का हो गए. मामले में जीआरपी कार्रवाई कर रही है.
जानकारी के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज के पोस्ट कमांडर शिव कुमार सिंह के नेतृत्व में आपरेशन सतर्क चलाया ज रहा था. अभियान के दौरान रात में में ट्रेन नंबर 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस प्रयागराज स्टेशन पर रुकी. जांच के दौरान कोच संख्या बी-11 में सीट नंबर 36 पर एक सूटकेस मिला. यह सूटकेस आधा बाहर निकला था और आधा अंदर. संदिग्ध लगने पर लावारिस सूटकेस के बारे में आसपास के यात्रियों से पूछताछ की गयी. किसी भी यात्री ने इसे अपना नहीं बताया.
आपकी कितने नम्बर तक वेटिंग टिकट हो सकती है कंफर्म, रेलवे ने किया खुलासा, आप भी जान लें
आरपीएफ ने लावारिस समझकर सूटकेस का नीचे उतारा और खोलकर देखा. सूटकेस के अंदर एक बंद कार्टून मिला. इसे खोल गया तो छोटे छोटे पैकेटों में 11 किलो 700 ग्राम गांजा मिला. बरामद किए गए गांजा की अनुमानित कीमत 1,25,000 रुपये है. यह देखकर आसपास के यात्रियों में हड़कंप मच गया. खासकर सीट नंबर 33 से लेकर 40 तक में बैठे यात्री परेशान हो गए. यह खबर पूरे कोच में फैल गयी, हड़कंच सा मच गया.
रक्सौल में सत्याग्रह एक्सप्रेस की हुई जांच, बोरों में ऐसी चीजें मिलीं, भागे-भागे पहुंचे अधिकारी, देखकर हुए सभी दंग
आरपीएफ ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी.आनन-फानन में आरपीसफ और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे. पकड़ा गया गांजा जीआरपी प्रयागराज को सौंप दिया गया. रेलवे अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश का रहे हैं कि ट्रेन में इस सूटकेस को किसने रखा. इसके लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
Tags: Allahabad news, Indian railway, Indian Railway newsFIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 14:56 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News