Last Updated:May 21, 2025, 17:52 ISTindian railway RPF News- रेनू पुष्कर छिब्बर ने उत्तर मध्य रेलवे में रेलवे सुरक्षा बल की महानिरीक्षक का पद संभाला. उनकी नियुक्ति से सुरक्षा में सुधार और अपराध कम होने की उम्मीद है.1995 बैच की आईपीएफ अधिकारी हैं रेनू छिब्बर.प्रयागराज. रेनू पुष्कर छिब्बर ने उत्तर मध्य रेलवे में रेलवे सुरक्षा बल की महानिरीक्षक का पद संभाला. रेनू 1994 बैच की अधिकारी हैं और लखनऊ की रहने वाली हैं. उनको 2022 में आईजी पद पर पदोन्नति मिली थी और इसके बाद नई दिल्ली में DFCCIL में महाप्रबंधक के रूप में कार्य किया. इससे पहले उन्होंने उत्तर रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे और रेलवे बोर्ड में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है.
रेनू पुष्कर छिब्बर को एक तेजतर्रार और ईमानदार आरपीएफ अधिकारी के रूप में जाना जाता है. उनकी इस छवि के कारण उत्तर मध्य रेलवे में अपराध कम होने की उम्मीद है. उनके नेतृत्व में RPF और रेलवे की कार्यशैली में सकारात्मक बदलाव आएंगे. उनकी मेहनत और ईमानदारी से रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और यात्रियों को बेहतर सुरक्षा मिलेगी.
रेनू पुष्कर छिब्बर के अनुभव और तेजतर्रार छवि से उत्तर मध्य रेलवे में सुरक्षा व्यवस्था को नई दिशा मिलेगी. उनकी नियुक्ति से रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा बढ़ेगी. साथ ही, अपराधों पर नियंत्रण और रेलवे की कार्यक्षमता में सुधार होगा. दूसरी ओर, श्री अमिय नंदन सिन्हा की नई जिम्मेदारी पूर्व रेलवे में भी सुरक्षा और व्यवस्था को मजबूत करने में मदद करेगी. ये दोनों नियुक्तियां रेलवे सुरक्षा बल के लिए महत्वपूर्ण कदम हैं. इससे न केवल रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होगी, बल्कि यात्रियों का विश्वास भी बढ़ेगा.
रेलवे बोर्ड के महानिदेशक आरपीएफ ने अमिय नंदन सिन्हा को उनके शानदार काम के लिए सम्मानित किया. सिन्हा ने महाकुंभ-2025 के दौरान कठिन परिश्रम और उत्कृष्ट योगदान दिया. उनकी मेहनत को देखते हुए उन्हें पूर्व रेलवे, कोलकाता में महानिरीक्षक के पद पर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो उनके लिए एक बड़ा सम्मान है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :Allahabad,Allahabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshरेनू पुष्कर छिब्बर को NCR रेलवे सुरक्षा बल की जिम्मेदारी क्यों साैंपी गयी?
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News