महाकुंभ में बेच दी एक दिन में 1 लाख कप चाय, टीचर-स्टूडेंट का खतरनाक आइडिया, बन गए करोड़पति

Must Read

Last Updated:February 28, 2025, 11:06 ISTTea Startup in India: भारत में लोगों को चाय कितनी पसंद है यह सभी जानते हैं. यहां चाय बेचकर लोग लाखों-करोड़ों कमा रहे हैं. वहीं, महाकुंभ में एक शख्स ने एक दिन में 1 लाख कप चाय बेचकर एक अलग ही सफलता हासिल की है. अ…और पढ़ेंचाय पॉइंट के कुंभ में हुए बल्ले-बल्ले.हाइलाइट्समहाकुंभ में ‘चाय पॉइंट’ ने एक दिन में 1 लाख कप चाय बेची.’चाय पॉइंट’ शेयर बाजार में आईपीओ लाने की योजना बना रही है.कंपनी के 170 से अधिक स्टोर हैं, 300 और खोलने की योजना है.प्रयागराज: हर कोई जानता है कि भारत में चाय पसंद करने वालों की संख्या काफी ज्यादा है. देश ही नहीं विदेश में भी लोगों को पता है कि भारतीय चाय के कितने बड़े प्रेमी हैं. चाहे कड़कड़ाती ठंड हो या चिलचिलाती धूप, चाय प्रेमी इसकी चुस्की लेने का कोई ना कोई बहाना ढूंढ ही लेते हैं. चाय प्रेमियों की वजह से ही आप चाहे देश के किसी भी हिस्से में चले जाएं, आपको चाय की दुकान नजर आ ही जाएगी. चाय वालों की कमाई भी लोगों को हैरान करती है. एक दिन में कई कप चाय बेच वो अच्छी-खासी इनकम बना लेते हैं.

चाय वालों के हुए बल्ले-बल्लेप्रयागराज में 45 दिन चले महाकुंभ में जहां करोड़ों लोग अपने पाप धोने आए. वहीं कई ऐसे लोग भी हैं, जो यहां अपनी जीविका चलाने के लिए आए थे. यहां कई दुकान खोली गईं, जिसमें खाने-पीने की चीजें बेची जा रही थी. इसमें चाय वालों की संख्या सबसे ज्यादा थी. यह हर थोड़ी दूर पर चाय की टपरी थी. इस बीच, एक चाय बड़ी वायरल हो रही है. दरअसल, कुंभ मेले के दौरान ‘चाय पॉइंट’ नामक कंपनी को जबरदस्त सफलता मिली है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने अपने लिमिटेड एडिशन स्टोर्स के जरिए एक दिन में एक लाख से ज्‍यादा कप चाय बेच डाली. इससे ब्रांड की लोकप्रियता में इजाफा हुआ.

महाकुंभ से गदगद हुए सीएम योगी, बाबा ने खोल दिया खजाना, किसी को मिला 5 लाख का….

अब चाय पॉइट का बड़ा एलानखैर, एक दिन में 1 लाख कप चाय बेचना तभी मुमकिन है, जब चाय का स्वाद कुछ खास हो. चाय पॉइंट मशहूर चाय कैफे चेन है. मेले में जबरदस्त बिक्री के बाद अब इसके मालिक शेयर बाजार में अपनी जगह बनाने की तैयारी में हैं. चाय पॉइंट मई में आईपीओ लाने की योजना बना रही है. सह-संस्थापक तरुण खन्ना ने इसका एलान किया है. गौरतलब है, कंपनी में संस्थापकों, कर्मचारियों और शुरुआती एंजल इन्वेस्टर्स की हिस्सेदारी लगभग 25 प्रतिशत है. बाकी हिस्सेदारी संस्थागत निवेशकों के पास है. कंपनी फ़्रैंचाइजी मॉडल पर काम नहीं करती, बल्कि अपने स्टोर्स खोलती है. उसे विदेशों में भी आउटलेट खोलने के ऑफर मिले हैं, जिन पर भविष्य में फैसला लिया जा सकता है.

कोरोना महामारी के दौरान हुआ था नुकसानबताया जा रहा, कंपनी का बिजनेस मॉडल फ्रैंचाइजी पर आधारित नहीं, बल्कि कंपनी के स्वामित्व वाला है. कोरोना महामारी के दौरान कंपनी को काफी नुकसान हुआ. लेकिन, अब वह वापसी कर रही है और विकास के रास्ते पर है. ‘इंडिया रन्स ऑन चाय’ के नारे के साथ चाय पॉइंट सिर्फ एक चाय कंपनी नहीं, बल्कि देश की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा है. टेक्नोलॉजी और परंपरा के मेल से कंपनी भारत के चाय अनुभव को नया रूप देना चाहती है.

देखते ही देखते मर गईं 18 बिल्लियां, फिर अधिकारियों को हुआ शक, क्यों करने पड़ गए 40000 अंडे नष्ट?

ऐसे हुई शुरुआत2009 में मुंबई के कैफे में चाय की चुस्कियों के दौरान हार्वर्ड के प्रोफेसर खन्ना और उनके छात्र अमूल्य सिंह बिजराल के दिमाग में यह आइडिया आया था. उनका मकसद लोगों तक अच्छी क्वालिटी की साफ-सुथरी और सस्ती चाय पहुंचाना था. उन्होंने मुंबई में व्‍यक्ति को देखा जो गंदे माहौल में प्लास्टिक के कप में चाय बेच रहा था. इससे उन्हें एक ऐसे ब्रांड को बनाने का आइडिया आया जो आम लोगों को अच्छी और साफ चाय सस्ते दामों पर दे सके और ऐसे विक्रेताओं के लिए रोज़गार के अवसर भी पैदा कर सके.

चाय पॉइंट ने अपना पहला आउटलेट 2010 में बेंगलुरु के कोरमंगला में खोला था. कंपनी की चाय बेंगलुरु वालों को इतनी पसंद आई कि खन्ना और सिंह ने इसे दूसरे शहरों तक पहुंचाने का फैसला लिया. अगले दो सालों में कंपनी ने दिल्ली, मुंबई और पुणे में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और वहां भी उसकी चाय हिट हो गई. आज, चाय पॉइंट के पूरे देश में 170 से ज्‍यादा स्टोर हैं. कंपनी की योजना अगले दो सालों में 300 अतिरिक्त स्टोर खोलने की है.
Location :Allahabad,Uttar PradeshFirst Published :February 28, 2025, 11:06 ISThomeuttar-pradeshमहाकुंभ में बेच दी एक दिन में 1 लाख कप चाय, टीचर-स्टूडेंट का जबरदस्त आइडिया

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -