एयरहोस्‍टेस ने ऑफर किया… पैसेंजर ने कहा- NO, दिल्‍ली एयरपोर्ट पर हुआ अरेस्‍ट

Must Read

Airport News: फ्लाइट में एयर होस्‍टेस के ऑफर को इंकार करना इतना मंहगा पड़ेगा, अल्‍माटी से आ रहे एक पैसेंजर ने कभी सपने में भी नहीं सोचा गया. करीब साढ़े तीन घंटे के इस सफर में एयर होस्‍टेज कई बार अपना ऑफर लेकर पैसेंजर के पास पहुंची, लेकिन हर बार इस पैसेंजर ने उसके ऑफर को बेरुखी के साथ खारिज कर दिया.

इसके बाद, इस एयर होस्‍टेस ने इंटरकॉम पर किसी से कुछ बात की और शांति से अपनी निर्धारित सीट बैठ गई. वहीं दिल्‍ली एयरपोर्ट पर पहुंचते ही इस पैसेंजर के लिए मुसीबतें शुरू हो गई. पहले उसकी सार्वजनिक तौर पर तलाशी हुई और फिर एकांत में लंबी पूछताछ. इसके बाद इस पैंसेजर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें: आमने-सामने आए BSF और दिल्‍ली पुलिस, गोली चलाने के लिए तैयार थे जवान, तभी.. 36 घंटे तक मचा रहा ‘गदर’… गृहमंत्री आवास का गेट तोड़ने की कोशिश कर रहे दिल्‍ली पुलिस के जवानों पर बीएसएफ ने अपनी राइफलें तान दी. बीएसएफ के रुख को देख दिल्‍ली पुलिस के जवानों ने पीछे हटने में ही अपनी भलाई समझी. इसके बाद, दिल्‍ली पुलिस के हजारों पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.

दरअसल, यह मामला अल्‍माटी से दिल्‍ली पहुंची इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-1802 का है. इंडिगो एयरलाइंस की यह फ्लाइट अल्‍माटी एयरपोर्ट से देर रात करीब डेढ़ बजे आईजीआई एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई थी. इस फ्लाइट को करीब साढ़े तीन घंटे का सफर पूरा कर दिल्‍ली के आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचना था.

फ्लाइट टेकऑफ होने के कुछ देर बार एयर होस्‍टेज ने पैसेंजर को मील सर्व करना शुरू किया. देर रात होने की कई पैसेंजर ऐसे थे, जिन्‍होंने मील लेने से इंकार कर दिया. इस बीच, एयर होस्‍टेज ने महसूस किया कि तीन पैसेंजर ऐसे हैं, जिनकी गतिविधियां ठीक नहीं हैं. शक होने पर एयरहोस्‍टेज ने तीनों को कभी चाय, कभी पानी ऑफर करने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें: दुश्‍मन के पास थे दुनिया के बेहतरीन हथियार, हमारे पास थे दशकों पुराने ‘खिलौने’, उस वक्‍त रूस-इजराइल न होता तो… बीएसएफ को राज्‍य सशस्‍त्र पुलिस की कुछ बटालियन के साथ उनके पुराने हथियार विरासत में मिले थे. 1965 के भारत पाक युद्ध के दौरान, पाकिस्‍तानी सेना के पास मौजूद हथियारों के सामने हमारे हथियार खिलौने लग रहे थे. कैसी थी शुरूआत में बीएसएफ के शस्‍त्रागार की स्थिति, जानने के लिए क्लिक करें.

लेकिन, तीनों ने कुछ भी लेने से इंकार कर दिया. करीब साढ़े तीन घंटे की फ्लाइट में तीनों अपनी सीट पर ही जमे रहे. शक गहरा होने पर एयर होस्‍टेस ने इसकी जानकारी फ्लाइट के कैप्‍टन को दी. कैप्‍टन ने तत्‍काल इसकी जानकारी एटीसी के जरिए कस्‍टम तक पहुंचा दी. वहीं, फ्लाइट लैंड होते ही कस्‍टम ने तीनों पैसेंजर पर नजर रखना शुरू कर दिया.

जैसे ही तीनों पैसेंजर ने ग्रीन चैनल क्रॉस किया, तीनों को पूछताछ के लिए रोक लिया गया. बैगेज के एक्‍स-रे किया गया, लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला. तीनों की डीएफएमडी से जांच की गई, लेकिन फिर भी कुछ नहीं मिला. इसके बाद, तीनों को पूछताछ के लिए एआईयू रूम ले जाया गया. जहां तीनों ने सोने के टुकड़े रेक्‍टम (मलाशय) में छिपाने की बात मान ली.

यह भी पढ़ें: खाली पड़ी रहीं दिल्‍ली एयरपोर्ट की सारी चेयर, पैसेंजर्स ने फर्श पर काट दी पूरी रात, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप… यह तस्‍वीरें दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डोमेस्टिक टर्मिनल की हैं. बोर्डिंग गेट नंबर 42सी पर पैसेंजर कुर्सियों पर बैठने की जगह फर्श पर बैठना और सोना पसंद कर रहे हैं. क्‍या है इसकी वजह, जानने के लिए क्लिक करें.

तीनों के रेक्‍टम से कस्‍टम ने सोने के कुल आठ पीस बरामद किए हैं. जिनका भार करीब 439 ग्राम था. इसके बाद, तीनों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. इस तरह, इंडिगो एयरलाइंस की एयर होस्‍टेस की सूझबूझ से गोल्‍ड स्‍मगलिंग की वारदात को नाकाम कर तीन तस्‍करों को आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया.
Tags: Airport Diaries, Delhi airport, Gold smuggling case, IGI airport, Indigo AirlinesFIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 17:02 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -