Last Updated:March 25, 2025, 14:18 ISTAirport News: अहमदाबाद एयरपोर्ट से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां अबुधाबी से आए दो पैसेंजर्स के कमर की लचक और उसके आती खनक उनके लिए नकेवल परेशानी का सबब बन गई, बल्कि उन्हें सलाखों के पीछे जाना पड़ा.अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एआईयू को मिली बड़ी सफलता. (फाइल फोटो) हाइलाइट्सअहमदाबाद एयरपोर्ट का है यह मामला.अबुधाबी से आए दो पैसेंजर्स हुए अरेस्ट.अरेस्ट के बाद हुए चौंकाने वाले खुलासे.Airport News: कमर की लचक और उससे आती खनक विदेश से आए दो पैसेंजर्स को खासी भारी पड़ गई. दरअसल दोनों पैसेंजर जैसे ही एयरपोर्ट के बैगेज बेल्ट एरिया में पहुंचे तो एयर इंटेलिजेंस विंग के अफसर की नजर उनकी कमर में जम गई. जैसे-जैसे दोनों पैसेंजर एआईयू अफसर की तरफ बढ़ रहे थे, उनकी निगाहें पैनी होती जा रही थी. वहीं दोनों पैसेंजर कस्टम के ग्रीन चैनल के पास पहुंचे, एआईयू अफसर ने उन्हें ऊपर से नीचे तक निहारते हुए बोला- जरा साइड में आना. इसके बाद जो हुआ, वह किसी को भी चौंकाने के लिए काफी था.
दरअसल, यह मामला अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है. दोनों पैसेंजर अबू धाबी से अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे थे. एआईयू के अफसर दोनों पैसेंजर्स को लेकर इंवेस्टिगेशन रूम में गए और उनके कपड़ों की तलाशी शुरू हुई. एआईयू अफसर का पहला हाथ जैसे ही पैसेंजर की कमर पर गया, उनका शक पूरी तरह से पुख्ता हो गया. इसके बाद, पैसेंजर की जींस खुलवाई गई तो उसकी जींस के वेस्ट बैंड से एक प्लास्टिक स्ट्रिप बरामद की गई. यह प्लास्टिक स्ट्रिप पूरी तरह से गोल्ड पेस्ट से भरी हुई थी.
गोल्ड स्ट्रिप के बाद भी होते रहे खुलासेलेकिन यह मामला गोल्ड पेस्ट से भरी प्लास्टिक स्ट्रिप की बरामदगी पर आकर ही नहीं रुका. जैसे जैसे तलाशी आगे बढ़ रही थी, लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे थे. कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने पहले इन पैसेंजर्स के कब्जे से दो गोल्ड चेन और एक सोने का सिक्का भी बरामद किया, फिर इनके कब्जे से तीन 24 कैरेट के ती गोल्ड बार बरामद किए गए. कुल मिलाकर दोनों के कब्जे से करीब डेढ़-डेढ़ किलो सोना बरामद किया गया है. कस्टम के अनुसार, दोनों पैसेंजर के कब्जे से करीब 3 किलो सोना बरामद किया गया है.
इन सेक्टर्स की फ्लाइट पर है पैनी निगाहबरामद किए गए सोने की कीमत करीब 2.76 करोड़ रुपए आंकी गई है. कस्टम के सीनियर अफसर के अनुसार, एयर इंटेलिजेंस यूनिट की यह कार्रवाई उनकी बेहतरी प्रोफाइलिंग का नतीजा है. कस्टम की सभी टीमें इन दिनों उन देशों से आने वाली फ्लाइट्स पर पैनी निगाह बनाए हुए हैं, जो सेंसिटिव सेक्टर से किसी भी भारतीय एयरपोर्ट पर पहुंच रही हैं.
First Published :March 25, 2025, 14:18 ISThomenationकमर की लचक के साथ आ रही थी अजीब से आवाज, ऑफिसर बोले- जरा साइड में आना, फिर…
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News