Last Updated:March 06, 2025, 11:57 ISTटीटी कोच में टिकट चेक करने के बाद पेंट्री में कुक की संख्या बढ़ी देखी, तो जल्द ही समझ में आ गया कि कुछ गड़बड़ है. उसने सभी के आईकार्ड चेक करने शुरू किए. यह देख वहां पर भगदड़ मच गयी. जाने क्या है पूरा मामला-आईकार्ड से सामने आया मामला.आगरा. ट्रेन दिल्ली से भोपाल की ओर जा रही थी. अभी आगरा स्टेशन ही पार हुआ था, टीटी पेंट्री कार पार करत हुए आगे की कोच में जांच करने गया. जांच के बाद वापस आया पेंट्री कार से निकल रहा था, पार करते हुए ही उसे अहसास हुआ कि जब गया तो पेंट्री में कुक कम थे, लेकिन लौटते समय दोगुने हो गए. यह देखकर कुछ समय के लिए उसे समझ में कुछ नहीं आया. क्योंकि ट्रेन अभी कहीं रुकी भी नहीं थी. फिर कुकों की संख्या बढ़ कैसे गयी. टीटी वापस पेंट्री कार में वापस आया और आईकार्ड चेक करना शुरू किया. यह देखकर भगदड़ मच गयी. इसके बाद टीटी को मामला समझ में आया. फिर आरपीएफ बुलाकर कार्रवाई की गयी.
भारतीय रेलवे रिजर्वेशन वाले यात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक सफर कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसमें अनियमित और बगैर टिकट लेकर सफर करने वालों को पकड़कर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में ट्रेनों और स्टेशनों में टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान स्टेशन से आने–जाने वाली 25 से अधिक ट्रेनों की पेंट्री कार, दिव्यांग कोच और स्टेशन परिसर की सख्ती से जांच करायी गयी. इस दौरान अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, बिना टिकट यात्रा, धूम्रपान और गंदगी फैलाने वाले 112 मामले दर्ज हुए, जिन पर पेनाल्टी लगाकर राजस्व की वसूली की गयी. इस तरह अभियान चलाने से रेलवे को भी राजस्व का फायदा होता है.
अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस में चादर-कंबल बांट रहा था कोच अटेंडेंट, अचानक पहुंची GRP, आईकार्ड में नाम देखकर मची भागमभाग
पेंट्री में दोगुने कुक का रहस्य!
टीटी कोच में टिकट चेक करने के बाद पेंट्री में कुक की संख्या बढ़ी देखी, तो जल्द ही समझ में आ गया कि कुछ गड़बड़ है. उसने सभी के आईकार्ड चेक करने शुरू किए. यह देख वहां पर भगदड़ मच गयी. दरअसल टीटी से बचने के लिए कुछ लोग पेंट्री में घुस आए थे. आईकार्ड मांगने पर सच्चाई सामने आ गयी और फिर टीटी ने आरपीएफ बुलाकर इन सभी पर कार्रवाई की. सभी से पेनाल्टी ली गयी.
Location :Agra,Uttar PradeshFirst Published :March 06, 2025, 11:54 ISThomeuttar-pradeshचलती ट्रेन की पेंट्री में दोगुने हुुए कुक,‘तिलस्म’ देख TT चकराया,राज खुला
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News