नई दिल्ली. ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी थी. आगरा स्टेशन से निकलने के बाद धीरे-धीरे अंधेरा हो रहा था. ट्रेन अपनी फुल स्पीड से दौड़ रही थी. इसी दौरान ऊपर रखा एक यात्री का बैग नीचे गिरता है. आसपास के लोग नाराज होने लगते हैं. वो यात्री दोबारा ऊपर बैग टांगने की कोशिश करता है और ऐसी जगह टांग देता है, जिससे बवाल मच जाता है. केवल एक कोच के नहीं पूरी ट्रेन के यात्री परेशान हो जाते हैं. मौके पर RPF पहुंचती है और उस यात्री से पूछताछ करती है. वजह जानकर RPF कर्मी माथा पकड़ लेते हैं.
भारतीय रेलवे ट्रेनों को समय पर चलाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. आगरा डिवीजन में बिना उचित कारण अलार्म चेन खीचने वाले 111 लोंगो पर कार्रवाई की गयी और उनसे 9660 रुपये जुर्माना वसूला गया. इन्हीं प्रयासों के क्रम में आगरा डिवीजन के कमर्शिलय डिपार्टमेंट और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा बिना उचित कारण के अलार्म चेन खींचने वालों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसमे पिछले माह आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर 53, आगरा किला स्टेशन पर 05, मथुरा जंक्शन पर 38, कोसीकलां स्टेशन पर 5 व धौलपुर स्टेशन पर 04 लोंगो पर कार्रवाई कर जुर्माना वसूला गया.
ट्रेन का रिजर्वेशन कैंसिल कराने में रेलवे कौन से चार्जेस आपको वापस नहीं लौटाता? 99.99 को नहीं होगा पता, यहां जानें
आरपीएफ ने चेन खींचने वाले एक ऐसे यात्री को पकड़ा, जो अपना बैग ऊपर टांगना चाह रहा था. अंधेरा होने की वजह से उसे दिखाई नहीं दिया और वो अलार्म चेन में बैग बांधने की कोशिश करने लगा. इसी दौरान चेन खिंच गयी और ट्रेन रुक गयी. जंगल में ट्रेन रुकते ही हड़कंप मच गया. जिस कोच से चेन खींची गयी, वहां जीआरपी के जवान पहुंचे और यात्री को पकड़ा. पूछताछ में यात्री कारण बताया. उचित कारण न होने की वजह से उससे पेनाल्टी वसूली गयी.
Tags: Agra news, Indian railway, Indian Railway newsFIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 14:11 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News