ट्रेन के स्‍टेशन पहुंचने पर लोको पायलट का माला पहनाकर स्‍वागत, खूब बजे ढोल

Must Read

Last Updated:January 16, 2025, 21:18 ISTIndian Railways- आगरा मंडल के रामगढ़ स्‍टेशन में माहौल थोड़ा अलग था. प्‍लेटफार्म पर ज्‍यादा चहल पहल थी. लोग फूल माला लिए खड़े थे. ढोल नगाड़े बजाने वाले भी लाइन से खड़े थे. तभी एक ट्रेन आते दिखाई दी और बाजे बजने लगे.प्‍लेटफार्म पर जश्‍न का था माहौल.आगरा. आगरा के रामगढ़ स्‍टेशन में माहौल थोड़ा अलग था. प्‍लेटफार्म पर चारों ओर चहल पहल थी. लोग फूल माला लिए खड़े थे. ढोल नगाड़े बजाने वाले भी लाइन से खड़े थे. तभी एक ट्रेन आते दिखाई दी. लोग जोश में आ गए और बाजे बजने लगे. आसपास प्‍लेटफार्म पर बैठे लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि इसका कारण क्‍या है. ट्रेन के प्‍लेटफार्म पर पहुंचने लोको पायलट का फूल मालाओं से स्‍वागत किया गया और लड्डू बांटे गए.

आगरा मंडल के रामगढ़ स्‍टेशन की जनता को अधिक सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से आज 16 जनवरी से गाड़ी संख्या- 12403/20403 व 12404/20404 प्रयागराज-लालगढ़ जंक्शन- प्रयागराज ठहराव शुरू हुआ. इस मौके पर विधायक रामगढ़ सुखवंत सिंह व अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा प्रनव कुमार द्वारा स्टेशन से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. गाड़ी सं.- 12403/20403 रामगढ़ स्टेशन पर आगमन 08.38 तथा प्रस्थान 08.40 तथा गाड़ी सं.12404/20404 लालगढ़ जंक्शन प्रयागराज एक्सप्रेस रामगढ़ स्टेशन पर आगमन 18.08 तथा प्रस्थान 18.10 पर होगा. जनप्रतिनिधि, यात्रियों की मांग को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा ठहराव को दिया गया है. ट्रेन के रामगढ़ स्टेशन पर आगमन पर ट्रेन व ट्रेन के लोकोपायलट का भी फूलों के हार से स्वागत किया.

प्रयागराज लालगढ़ जंक्शन एक्सप्रेस के रामगढ़ स्टेशन पर ठहराव के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनन्द,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधन फ्रेट/जीएसयू कुलदीप मीना के साथ रेलवे अधिकारी व रेलवे कर्मचारी एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे.

लंबे समय से चल रही थी मांग

इस ट्रेन को लंबे समय से यहां रोकने की मांग चल रही थी. लोगों की मांग को देखते हुए आज से इसका ठहराव शुरू कर दिया गया. अब लोगों का बस से आने जाने की मजबूरी नहीं रहेगी. लोगों के पास ट्रेन का विकल्‍प रहेगा. इससे लोगों का समय और पैसे दोनों की बचत होगी और आवागमन में सुविधा होगी.

Location :Agra,Agra,Uttar PradeshFirst Published :January 16, 2025, 21:18 ISThomeuttar-pradeshट्रेन के स्‍टेशन पहुंचने पर लोको पायलट का माला पहनाकर स्‍वागत, खूब बजे ढोल

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -