नई दिल्ली. साल 1995 में एक पड़ोसी की मदद के रूप में शुरू हुआ काम अब 68 वर्षीय एडी रिच के लिए एक लाभदायक साइड हसल बन गया है. 550 डॉलर में खरीदे गए सांता सूट को पहनकर एडी का लिविंग रूम अब एक सफल डिजिटल करियर का सेंटर बन गया है. इससे वह छुट्टियों में हर हफ्ते 14,700 डॉलर तक कमा लेते हैं.
सीएनबीसी मेक इन की रिपोर्ट के मुताबिक, आज एडी और उनके बेटे क्रिस रिच (32 साल) ने अपनी हॉलिडे हसल को एक लाभदायक बिजनेस में बदल दिया है. उन्होंने पिछले साल पर्सनलाइज्ड वीडियो प्लेटफॉर्म Cameo के जरिए 52 हजार डॉलर (लगभग 44 लाख रुपये) से ज्यादा की कमाई की.
पहले एडी 125 डॉलर प्रति घंटे चार्ज करते थे, लेकिन अब Cameo पर वह हॉलिडे सीजन में हर घंटे 20 पर्सनलाइज्ड वीडियो मैसेज रिकॉर्ड करते हैं. प्लेटफॉर्म की 25 फीसदी कटौती के बाद भी एडी हर घंटे 525 डॉलर तक कमा लेते हैं. उनके बेटे क्रिस लॉजिस्टिक्स संभालते हैं, जिसमें रिक्वेस्ट को मैनेज करना, स्क्रिप्टिंग और वीडियो एडिटिंग शामिल है. दोनों ने मिलकर इस छुट्टियों के मौसम में पहले ही 30 हजार डॉलर से ज्यादा कमा लिए हैं, जबकि क्रिसमस का हफ्ता अभी बाकी है.
एडी का लिविंग रूम एक फेस्टिव स्टूडियो के रूप में भी काम करता है, जिसमें एक फायरप्लेस, नटक्रैकर और गारलैंड्स शामिल हैं. आईफोन 13 प्रो मैक्स, एक रिंग लाइट और एक स्टैंड के साथ शूटिंग करते हुए, एडी ने अपने घर को एक प्रोफेशनल वर्कस्पेस में बदल दिया है. इस सेटअप से उन्हें इन-पर्सन गिग्स के शारीरिक तनाव को कम करने, जरूरत के अनुसार ब्रेक लेने और यहां तक कि लैरिंजाइटिस जैसी चुनौतियों से उबरने में मदद मिलती है.
हालांकि उनकी पोशाक साधारण दिखती है, लेकिन इसे बहुत ध्यान से चुना गया है. एडी की सिग्नेचर बेल्ट, 550 डॉलर का सांता सूट और कई जैकेट और पैंट उनके काम के प्रति उनकी समर्पण को दर्शाते हैं. एडी ने क्रिस के साथ अपनी पार्टनरशिप के बारे में मजाक में कहा, “वह कर्नल है, मैं एल्विस हूं.”
अपनी फुल-टाइम सप्लाई स्टोर मैनेजर करियर से रिटायर होने के बाद एडी अब अपने सांता के रूप में कमाए गए पैसे का बड़ा हिस्सा दूसरों की मदद करने में खर्च करते हैं. चाहे वह मेहनती वेट स्टाफ को अच्छा टिप देना हो या अपने वीडियो के जरिए खुशी फैलाना, एडी अपने काम से दूसरों को प्रोत्साहित करते हैं.
Tags: Business newsFIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 19:01 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News