नई दिल्ली. ऑटो कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी संर्वधन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड (SAMIL) के शेयरों में शुक्रवार को 1 फीसदी से अधिक की बढ़ देखी गई. यह बढ़त ऐसे समय में आई है जब ब्रोकरेज फर्म्स इंवेस्टेक और सिटी द्वारा शेयर पर नकारात्मक रुख जारी रखा है. इन फर्म्स ने वैश्विक ऑटो मांग में कमजोरी और बढ़ते इन्वेंटरी स्तरों का हवाला देते हुए अपनी राय दी है.
इंवेस्टेक ने संर्वधन मदरसन के शेयरों को ‘होल्ड’ पर डाउनग्रेड कर दिया है और ₹195 प्रति शेयर का टारगेट तय किया है. जो गुरुवार के बंद भाव से 3% अधिक है. इंवेस्टेक ने FY25-26 के लिए कंपनी की आय के अनुमानों को 3-5% तक कम कर दिया है. शेयर साल भर में 85% तक उछल चुका है (जबकि निफ्टी 15% बढ़ा है), जिसका एक हिस्सा कंपनी के उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापार में प्रवेश करने के आया है.
ये भी पढे़ं- ‘ब्रेड दे दीजिए क्रीम हम खुद…’, रेस्टोरेंट मालिक ने ऐसा क्या कह दिया कि अब मांग रहा वित्त मंत्री से माफी
सिटी ने संर्वधन मदरसन पर ‘सेल’ रेटिंग दी है. फर्म ने इसके शेयर का टारगेट ₹105 प्रति शेयर रखा है. सिटी द्वारा निर्धारित टारगेट प्राइस शेयर के पिछले बंद स्तरों से लगभग 45% की संभावित गिरावट दिखाता है. सिटी के अनुसार, प्रमुख वैश्विक बाजारों में ऑटो वॉल्यूम के हाल के रुझान कमजोर रहे हैं और विशेष रूप से EU में OEMs ने अपनी वॉल्यूम गाइडेंस को कम किया है.
विदेशी ब्रोकरेज ने कहा है- कमजोर मांग और इन्वेंटरी स्तरों के निर्माण की निरंतर खबरें निकट भविष्य में शेयर के प्रदर्शन को प्रभावित कर सकती हैं. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने विभिन्न तरीकों से फंड जुटाने की मंजूरी दी है. एडिशन डेट से कंपनी की बैलेंस शीट पर अतिरिक्त दबाव पड़ सकता है जिस पर पहले से ही ₹16,000 करोड़ (लीज सहित) का नेट डेट है. यदि फंड्स को इक्विटी के माध्यम से जुटाया जाता है, तो इससे EPS के कमजोर होने की आशंका है. शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1.07 फीसदी की बढ़त के साथ 190 रुपये के ऊपर बंद हुए. इस वर्ष अब तक शेयर करीब 80% बढ़ चुका है.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Share market
FIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 23:40 IST