वंदे भारत स्‍लीपर के लिए स्‍टील सप्‍लाई करने वाली कंपनी के शेयर बरसा रहे पैसा

Must Read


हाइलाइट्स

कंपनी ने वंदे भारत स्‍लीपर के लिए सप्‍लाई किया है हाई क्‍वालिटी स्‍टील. इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक ने पिछले तीन साल में 345 फीसदी रिटर्न दिया है.

नई दिल्‍ली. वंदे भारत एक्‍सप्रेस को यात्रियों से मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद अब भारतीय रेलवे वंदे भारत स्‍लीपर ट्रेन भी बना रहा है. वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर कोच को रात भर की यात्रा के लिए डिजाइन किया गया है. वंदे भारत स्‍लीपर ट्रेन को बनाने के लिए स्‍टील, जिंदल स्‍टेनलेस उपलब्‍ध करा रही है. कंपनी के शेयरों ने पिछले तीन साल में निवेशकों को मोटा मुनाफा दिया है. इस अवधि में इस मल्‍टीबैगर शेयर की कीमत में 345% का उछाल आया है. पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को जिंदल स्‍टेनलेस का शेयर NSE पर, 1.45 प्रतिशत बढ़कर 730.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

शेयर बाजार को दी सूचना में जिंदल स्‍टेनलेस ने बताया है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने हाल ही में ट्रेन के कोच के प्रोटोटाइप का अनावरण किया, जिसके लिए कंपनी ने उच्च शक्ति वाले टेम्पर्ड 301LN ग्रेड ऑस्टेनिटिक स्टेनलेस स्टील की सप्लाई की. टेम्पर्ड 301LN ऑस्टेनिटिक स्टेनलेस स्टील जंग प्रतिरोधक है और क्रैश और अग्नि प्रतिरोधक क्षमता के कारण यात्रियों की सुरक्षा भी बढ़ाता है.

ये भी पढ़ें- ग्रे मार्केट में गदर काट रहा है यह IPO, लिस्टिंग पर निवेशकों को हो सकता है 48 फीसदी मुनाफा

3 साल में किया मालामाल
जिंदल स्टेनलेस ने लॉन्ग टर्म में शेयर बाजार में शानदार प्रदर्शन किया है. आज से तीन साल पहले यानी 8 सितंबर 2021 को इस शेयर की कीमत 163.75 रुपये थी. अब इस शेयर की कीमत 730 रुपये है. इस तरह से पिछले तीन साल में इस शेयर ने निवेशकों को 345 फीसदी मुनाफा दिया है. पिछले एक साल में जिंदल स्टेनलेस ने निवेशकों को लगभग 48 फीसदी रिटर्न दिया है. साल 2024 में इस शेयर में अब तक 27 फीसदी का उछाल आया है तो पिछले छह महीनों में जिंदल स्‍टेनलेस के शेयरों में 10 फीसदी की मजबूती आई है.

वंदे भारत स्लीपर की खासियतें
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी. ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जिसमें 11 एसी थ्री-टियर कोच, चार एसी टू-टियर कोच और एक एसी प्रथम श्रेणी कोच शामिल हैं. ट्रेन में कुल 823 यात्री बैठेंगे. यह नई ट्रेन तेज, आरामदायक और आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. कोचों का पहला सेट इस महीने के अंत में भेजा जाना तय है और 2024 के अंत तक इसके आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने की उम्मीद है. इन कोचों का निर्माण इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) और भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) द्वारा किया जा रहा है.

Tags: Business news, Money Making Tips, Multibagger stock, Stock tips



Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -