नई दिल्ली. जीएसटी कितना सही है और कितना गलत इसे लेकर आम लोगों के बीच हमेशा मतभेद रहता है. जीएसटी से सबसे ज्यादा प्रभावित व्यापारी ही होते हैं तो जाहिर तौर पर उनके इस मुद्दे पर अपने कुछ विचार होंगे. अपने यही विचार व्यक्त करना एक रेस्टोरेंट मालिक को भारी पड़ गया. तमिलनाडु की जानी-मानी रेस्टोरेंट चेन श्री अन्नापूर्ना के मालिक श्रीनिवासन इस विवाद के केंद्र में है.
कोयम्बटुर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में श्रीनिवासन ने जीएसटी को लेकर मजाकिया अंदाज में कुछ बाते कहीं. उन्होंने बताया कि कैसे जीएसटी की वजह से व्यापारियों को जटिलताओं का सामना करना पड़ रहा है. आपको बता दें कि श्रीनिवासन तमिलनाडु होटल ओनर्स फेडरेशन के चेयरपर्सन भी हैं.
क्या कहा?
श्रीनिवासन ने बैठक में कहा, “मिठाइयों पर 5 परसेंट जीएसटी है लेकिन नमकीन जैसे स्नैक्स पर 12 परसेंट. क्रीम वाले बन (Buns) पर 18 परसेंट जीएसटी है लेकिन बन पर कोई जीएसटी नहीं लगता. कस्टमर कई बार कहते हैं- आप ऐसा करें कि मुझे सिर्फ बन दे दें उसमें क्रीम और जैम में खुद लगा लूंगा.” श्रीनिवासन की बात सुनकर वहां बैठे व्यापारी हंस पड़े. खबरों के अनुसार, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी यह सुनकर हंसी.
#TamilNadu BJP shares a video of Srinivasan, owner of the popular Annapoorna hotel, apologising to FM Nirmala Sitharaman after his viral #GST comments
Here’s what the businessman asked- “Why is there 5% GST on sweets but 12% on savouries, and 18% on cream buns, while buns alone… pic.twitter.com/8QKtKNnYPp
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) September 13, 2024