ओणम की थाली में चपाती शामिल करने पर Ather पर भड़के नेटिजन्स, कंपनी ने भी खेला गजब का दांव, जवाब कर देगा दिल खुश

Must Read




नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मेकर एथर एनर्जी (Ather Energy) ने अपने कर्मचारियों के लिए ऑफिस में एक विशेष ओणम उत्सव का आयोजन किया. हालांकि उत्सव से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद विवादों का सामना करना पड़ा. कंपनी के को-फाउंडर तरुण मेहता और स्वप्निल जैन को केरल की पारंपरिक पोशाक पहने देखा गया और कर्मचारियों को ओणम साध्या (Onam Sadhya) उत्सव के भोजन का आनंद लेते हुए दिखाया गया. हालांकि भोजन में नॉन-ट्रेडिशनल चपाती को शामिल करने पर कई नेटिजन्स नाराज हो गए. बाद में कंपनी की ओर से मजेदार जवाब दिया गया.

ओणम साध्या उत्सव की तस्वीरें तरुण मेहता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की. पोस्ट की एक तस्वीर में चपाती दिखाई रही है. मेहता ने कैप्शन में लिखा, ”आज एथर ऑफिस में ओणम! ओनाशमस्कल!”.

क्या है ओणम साध्या
बता दें कि ओणम दक्षिण भारत के सबसे खास त्योहार में से एक है. यह त्योहार एक या दो दिन नहीं, बल्कि पूरे 10 दिनों तक मनाया जाता है. ओणम के दौरान बनने वाली पकवान को केले के पत्तों पर परोसा जाता है. इसे साद्या थाली और ओणम साध्या भी कहते हैं.







Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -