नई दिल्ली. आजकल आपने देखा होगा कि आप कोई चीज ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं और 10 से 30 मिनट में सामान आपके घर तक पहुंच जाता है. इस तरह की सर्विस को क्विक कॉमर्स (Quick Commerce) कहते हैं. जिस गोदाम से सामान आपके घर तक जल्दी पहुंचाई जाती है, इसे डार्क स्टोर (Dark Stores) कहते हैं.
कोरोना महामारी के बाद क्विक कॉमर्स में उछाल के बीच डार्क स्टोर्स की डिमांड बड़े से लेकर छोटे शहरों में बढ़ती जा रही है. स्विगी इंस्टामार्ट (Swiggy Instamart) ने 10 सितंबर को घोषणा की कि वह अपने डार्क स्टोर नेटवर्क को बढ़ाकर टियर 2 और टियर 3 बाजारों में विस्तार करने की योजना बना रही है. स्विगी इंस्टामार्ट के सीईओ अमितेश झा ने कहा, “इन नए जगहों में हमारा विस्तार और भी ज्यादा लोगों को केवल 10 मिनट में हजारों प्रोडक्ट्स की डिलीवरी का अनुभव करने की सुविधा देता है.”
डार्क स्टोर नेटवर्क को दोगुना करेगा Blinkit
इसी तरह ब्लिंकिट ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के लिए अपनी फाइनेंशियल रिपोर्ट में कहा कि वह जून 2024 के अंत में लगभग 639 से वित्त वर्ष 2025-26 तक अपने डार्क स्टोर नेटवर्क को दोगुना से ज्यादा 2000 तक बढ़ाने की योजना बना रही है.
क्या होते हैं डार्क स्टोर
सैविल्स इंडिया के इंडस्ट्रियल और लॉजिस्टिक्स के एमडी श्रीनिवास एन ने कहा कि डार्क स्टोर एक छोटा सा वेयरहाउसिंग अर्बन डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर है जो विशेष रूप से ऑनलाइन शॉपिंग के लिए है. इसका एरिया 3,000 से 8,000 वर्ग फुट के बीच है और यह घनी आबादी वाले रेजिडेंशियल एरिया के करीब स्थित है, ताकि जल्द डिलीवरी दी जा सके.
डार्क स्टोर से ट्रांसपोर्टेशन लागत में आती है कमी
डार्क स्टोर में कई तरह के प्रोडक्ट होते हैं और ये चौबीसों घंटे काम करते हैं. इससे इन्वेंट्री तक क्विक एक्सेस मिलती है. ट्रांसपोर्टेशन लागत कम होती है, टर्न-अराउंड समय कम होता है और डिलीवरी क्षमताएं बेहतर होती हैं.
लिमिटेड इन्वेंट्री रखते हैं डार्क स्टोर
वेयरहाउस के उलट डार्क स्टोर लिमिटेड इन्वेंट्री रखते हैं, अक्सर ऐसे प्रोडक्ट्स जिनकी शेल्फ लाइफ 24 घंटे से कम होती हैं. इसके विपरीत, वेयरहाउस में कई तरह की मैटेरियल को थोक मात्रा में स्टोर किया जाता है, जिसमें प्रोडक्ट की फ्रेशनेस या एक्सपायरी की बाध्यता नहीं होती.
डार्क स्टोर आमतौर पर कहां होते हैं?
समय पर डिलीवरी देने के लिए घने रेजिडेंशियल एरिया के करीब डार्क स्टोर होते हैं. डार्क स्टोर आमतौर पर छोटी व्यावसायिक इमारतों के बेसमेंट, पार्किंग स्थलों और गलियों में स्थित होते हैं. इसके अलावा इन स्टोर पर ग्राहक नहीं आते हैं. इसलिए डार्क स्टोर के लिए लो कॉस्ट वाली जगह सबसे ज्यादा फंक्शनल हैं.
Tags: Business news
FIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 16:32 IST