OxBig News Network की अपील: “सच की आवाज़ के साथ खड़े हों”

Must Read

नई दिल्ली: एक ऐसा दौर चल रहा है जहाँ खबरों की सच्चाई पर सवाल उठ रहे हैं, और कई बार कॉरपोरेट और राजनीतिक दबाव के कारण असली मुद्दे दबा दिए जाते हैं। ऐसे समय में OxBig News Network जैसा प्लेटफॉर्म निडर और स्वतंत्र पत्रकारिता का प्रतीक बनकर उभरा है।

OxBig ने हमेशा तथ्यों पर आधारित, निष्पक्ष और निर्भीक रिपोर्टिंग की है — चाहे वह किसी बड़े घोटाले का खुलासा हो या आम जनता की आवाज़ उठाना। अब OxBig ने जनता से एक सीधी और ज़रूरी अपील की है:
“स्वतंत्र पत्रकारिता को जीवित रखने के लिए सहयोग करें — क्योंकि सच को आपके समर्थन की ज़रूरत है।”

OxBig की ओर से जारी बयान में कहा गया है:
“सत्ताधारियों से सवाल पूछने वाली स्वतंत्र पत्रकारिता तभी संभव है जब लोग इसके लिए आगे आकर योगदान दें। OxBig को डोनेट करके आप सिर्फ एक न्यूज़ प्लेटफॉर्म का समर्थन नहीं कर रहे, बल्कि झूठी खबरों और ग़लत जानकारी के खिलाफ जंग में हिस्सा ले रहे हैं।”

OxBig ने अपनी वेबसाइट पर डोनेशन अभियान शुरू किया है, जिसमें लोग ₹50 से ₹5000 तक (या अपनी क्षमता के अनुसार) योगदान दे सकते हैं। आप QR कोड स्कैन करके आसानी से डोनेट कर सकते हैं। साथ ही आप हमारी वेबसाइट पर ‘Donate Now’ बटन के ज़रिए भी योगदान कर सकते हैं।

OxBig News Network

OxBig क्यों अलग है?

OxBig किसी कॉरपोरेट घराने या राजनीतिक पार्टी से फंड नहीं लेता। यह प्लेटफॉर्म पूरी तरह से जनता के विश्वास और सहयोग से चलता है।

OxBig का विश्वास है:
“सच को दबाया नहीं जा सकता, जब तक लोग उसके साथ खड़े हैं।”

अगर आप भी निष्पक्ष और साहसी पत्रकारिता को ज़िंदा देखना चाहते हैं, तो आज ही आगे आएं।
डोनेट करें। सच्चाई को समर्थन दें। बदलाव का हिस्सा बनें।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -